Jagruk Youth news, चंडीगढ़। हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने चरखी दादरी ग्राम पंचायत का चुनाव जिले की बाढड़ा खंड की ग्राम पंचायत हंसावास खुर्द एवं बाढड़ा तथा झज्जर जिले के बादली खंड की ग्राम पंचायत बादली व एम.पी. माजरा तथा फैजाबाद ग्राम पचांयतों के पंचों व सरपंचों के आमचुनाव की अधिसूचना जारी की है।
हरियाणा पंचायती राज अधिनियम 1994 के नियम 24 (2)(1) के तहत नामांकन पत्र रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों को छोड़कर 24 मई से 30 मई, 2025 तक जमा करवाए जा सकते हैं। नामांकन पत्र 2 जून तक दोपहर बाद 3 बजे तक वापिस लिए जा सकते हैं।
अधिसूचना अनुसार चुनाव (मतदान) 15 जून, 2025 (रविवार) को प्रात: 8 बजे से सायं 6 बजे तक के बीच होगा। मतगणना मतदान खत्म होने के उसी दिन मतदान केंद्रों पर की जाएगी और उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।