मैंच के दौरान तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, फैंस को लगा झटका
Ankit Rajpoot : तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। वह आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा अंकित ने इंडिया A के लिए भी खेला है। हालांकि अब वह भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उत्तर प्रदेश के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 31 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है।
साल 2012-13 में किया डेब्यू
अंकित ने घरेलू टूर्नामेंट में डेब्यू साल 2012-13 सीजन से किया था। उन्होंने यूपी के लिए शानदार भूमिका निभाई है। साल 2013 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने चुना था। इसके बाद उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने दल का हिस्सा बना लिया। वह राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं। अंकित अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को परेशान किया है।
शानदार रहा करियर
अंकित ने अपने करियर में 80 प्रथम श्रेणी मैच में 248 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 50 लिस्ट A मैच में 71 बल्लेबाजों को निशाना बनाया है। इसके अलावा 87 टी-20 मैच में उन्होंने 105 विकेट झटके हैं। तीनों ही प्रारूप मिलाकर अंकित ने अपने घरेलू करियर में 474 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने 29 मैच में 24 विकेट झटके हैं। उन्होंने आईपीएल में 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
अंकित ने सभी का किया शुक्रिया अदा
अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा कि मैं भारतीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। 2009-2024 तक का मेरा सफर मेरे जीवन का सबसे शानदार दौर रहा है। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन, आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स 11, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा मुझे दिए गए मौकों के लिए आभारी हूं। मेरा मानना है कि यह एक क्रिकेटर के रूप में मेरी यात्रा का अगला कदम है और मैं अपने जीवन के इस नए अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मैं उन सभी साथियों को शुभकामनाएं देता हूं, जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।
🚨 BREAKING 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 16, 2024
Ankit Rajpoot has announced his retirement from Indian cricket. 🇮🇳#Cricket #India #AnkitRajpoot pic.twitter.com/rtKBFZoUZO