IND vs AUS : इस बार बदले समय पर होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैंच, जानें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरा टेस्ट को देखने के लिए भारतीय फैंस को सुबह बहुत जल्दी उठना होगा। गाबा में खेला जाने वाला तीसरा मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो जाएगा। पहले दिन इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी पांच बजकर 20 मिनट पर टॉस होगा।
 
IND vs AUS

Photo Credit:

Jagruk Youth News, New Delhi, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला अब करीब आ रहा है। तीसरा मैच 14 दिसंबर से गाबा के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। गाबा का नाम आते ही भारतीय क्रिकेट फैंस के चेहरे पर अजीब सी मुस्कान तैर जाती है। क्योंकि भारतीय टीम ने यहां किया ही कुछ ऐसा था। खैर, ये तो रही पहले की बात, लेकिन अभी की बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला ये मुकाबला बदले हुए समय पर शुरू होगा। इसलिए इसका समय अभी जानकर नोट कर ​लीजिए, क्योंकि अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो मुकाबला छूटने की आशंका रहेगी। 


पहले दो टेस्ट मैचों के टाइम में था बदलाव 


टीम इंडिया जब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पहुंची थी, तो इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था। पहले दिन इससे आधे घंटे पहले टॉस हुआ। बाकी दिन सीधे सात बजकर 50 पर मुकाबला शुरू हुआ। हालांकि ये मैच पूरे पांच दिन नहीं चला, लेकिन तसल्ली की बात ये रही कि टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में ये मैच अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट डे नाइट का था और ये पिंक बॉल से खेला गया था। इसलिए ये मैच भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हुआ। यहां भी आधे घंटे पहले यानी नौ बजे टॉस हुआ था। लेकिन अब आपकी यानी भारतीय क्रिकेट फैंस की असली परीक्षा होगी। क्योंकि अब बदले हुए समय पर मैच होगा और अलसुबह ही मुकाबल शुरू हो जाएगा। 

तीसरा टेस्ट सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर हो जाएगा शुरू 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीसरा टेस्ट को देखने के लिए भारतीय फैंस को सुबह बहुत जल्दी उठना होगा। गाबा में खेला जाने वाला तीसरा मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हो जाएगा। पहले दिन इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी पांच बजकर 20 मिनट पर टॉस होगा। बाकी दिन मुकाबला सीधे 5 बजकर 50 मिनट से शुरू हो जाएगा। इस वक्त भारत में सर्दी का मौसम है और सुबह अमूमन लोग देरी से उठते हैं। ऐसे में अगर आप मैच देखने के शौकीन हैं तो आपको सुबह जल्दी उठना होगा। अगर आपने देरी की तो मुकाबला छूटने के पूरे चांस हैं। इन मैचों में दिन का समापन करीब दो बजे खत्म हो जाएगा। 

चौथा और पांचवां टेस्ट तो और भी जल्दी हो जाएगा शुरू 


अभी तो तब भी राहत की बात है। चौथे और पांचवें टेस्ट में तो आपको और भी जल्दी उठना होगा। क्योंकि सीरीज के आखिरी दो मुकाबले सुबह पांच बजे से शुरू होंगे। यानी इन मैचों में तो बहुत सुबह साढ़े चार बजे टॉस हो जाएगा। यानी बाकी दिनों में भी आपको सुबह 5 बजे तो उठना ही पड़ेगा, क्योंकि इतने वक्त तक खेल शुरू हो चुका होगा। टीम इंडिया जब भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाती है तो ये दिक्कत आती ही है। सर्दी में सुबह उठकर मैच देखना आसान काम नहीं होता। तो हमने आपको बता ही दिया है कि तीसरा मैच कितने बजे से शुरू होगा, इसलिए अपना टाइम टेबल उसी के हिसाब से सेट कर लीजिएगा। 

From Around the web