"ICC rankings" ICC रैंकिंग में इन खिलाड़ियों के लिये मिली नई गुड न्यूज, जानें

शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। शुभमन गिल 17वें नंबर से 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट 20वें नंबर पर हैं।
 
"ICC rankings" 

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, New Delhi, ICC rankings: आईसीसी ने नई रैंकिंग जारी की। टेस्ट बैटिंग रैंकिग में जो रूट ने अपना झंडा गाड़ा। उन्होंने अपने ही देश के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ दिया है। वहीं दूसरी ओर भारत के 4 बल्लेबाज अब टॉप 20 में आ गए हैं। शुभमन गिल को भी फायदा हुआ है। शुभमन गिल 17वें नंबर से 16वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि विराट 20वें नंबर पर हैं।

वहीं दूसरी ओर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत बरकरार है। वह 890 अंक के साथ नंबर 1 पर काबिज हैं। उनके बाद कगिसो रबाडा है, जिनके पास 856 अंक है। वहीं टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा अपना झंडा गाड़े हुए हैं। जड्डू के पास 415 रेटिंग है। 

दसवीं बार नंबर वन बने जो रूट


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने शानदार करियर में 10वीं बार नंबर वन की पोजीशन हासिल की है, जहां उनके खाते में 895 रेटिंग पॉइंट्स हैं। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 32 और 54 रन की पारी खेली थी, जहां उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 423 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।

दूसरी ओर, ब्रूक ने कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में केवल एक रन बनाया, जिसका उन्हें काफी घाटा हुआ। दिलचस्प बात यह है कि शतक बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 867 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आज ही खत्म हुआ है, इसलिए इस मैच में किए गए प्रदर्शन को लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट में शामिल नहीं किया गया है।


यशस्वी ने बरकरार रखा चौथा स्थान


यही वजह है कि भारत के यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, जबकि गाबा में जोरदार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बावजूद पांचवें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।

भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि कर दी। वे इस टेस्ट में नहीं खेले और 797 रेटिंग पॉइंट के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं, उनके उनके साथी खिलाड़ी रहे रवींद्र जडेजा छठे नंबर हैं। इस लिस्ट में भारत के ही जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप पर बने हुए हैं। उम्मीद है कि गाबा में आठ विकेट लेने के बाद वे अपना नंबर एक स्थान और मजबूत करेंगे।

From Around the web