Ranji Trophy : रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिये इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिला मौका, जानें पूरी लिस्ट

विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे चरण के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा घोषित 41 सदस्यीय संभावित टीम में आयुष बदोनी, नवदीप सैनी और यश ढुल शामिल हैं।
 
Ranji Trophy

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, Ranji Trophy 2024-25 : पूरी सीरीज में विराट कोहली, शुभमन गिल से लेकर कप्तान रोहित शर्मा तक फ्लॉप साबित हुए थे। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। वहीं अब रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज के लिए दिल्ली टीम का स्क्वॉड सामने आया है। जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है।

Ranji Trophy 2024-25 : इन बड़े खिलाड़ियों को किया शामिल

विराट कोहली, ऋषभ पंत और हर्षित राणा को रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन के दूसरे चरण के लिए दिल्ली की संभावित टीम में शामिल किया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) द्वारा घोषित 41 सदस्यीय संभावित टीम में आयुष बदोनी, नवदीप सैनी और यश ढुल शामिल हैं। विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में खेला था। यूपी के खिलाफ खेले गए इस मैच की पहली पारी में कोहली ने 14 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए थे। उसके बाद से आज तक कोहली ने कोई रणजी मैच नहीं खेला है।


हालांकि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव सचिव अशोक शर्मा को नहीं लगता कि कोहली या पंत उनके लिए खेलेंगे। उनका कहना है कि ” विराट और ऋषभ दोनों के नाम संभावित सूची में हैं। रणजी ट्रॉफी कैंप चल रहा है। बीसीसीआई ने भी कहा है कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए। मुझे लगता है कि विराट और ऋषभ को कम से कम एक मैच खेलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा करेंगे।”


Ranji Trophy 2024-25 : दिल्ली की संभावित टीम इस प्रकार है

विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा, आयुष बडोनी, सनत सांगवान, गगन वत्स, यश ढुल, अनुज रावत (विकेटकीपर), जोंटी सिद्धू, सिद्धांत शर्मा, हिम्मत सिंह, नवदीप सैनी, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सुमित माथुर, मनी ग्रेवाल , शिवम शर्मा, मयंक गुसाईं, वैभव कांडपाल, हिमांशु चौहान, हर्ष त्यागी, शिवांक वशिष्ठ, प्रिंस यादव, आयुष सिंह, अखिल चौधरी, रितिक शौकीन, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), आयुष दोसेजा, अर्पित राणा, विकास सोलंकी, समर्थ सेठ, रौनक वाघेला, अनिरुद्ध चौधरी, राहुल गहलोत, भगवान सिंग, मयंक रावत, तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर), पार्टिक, राहुल डागर, आर्यन राणा, सलिल मल्होत्रा, जितेश सिंह।

From Around the web