सरफराज को खेलने का नहीं मिल रहा है मौका, पूर्व सिलेक्टर ने बताया वजह

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर हर बार सरफराज भारतीय टीम में आते हैं, पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाता है। सरफराज अभी तक भारत की ओर से सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेल सके हैं। युवा बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है।

 
Sarfaraz Khan 14 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, 14 october 2024 : New New Delhi , Sarfaraz Khan IND vs NZ: पूर्व सिलेक्टर जतिन परांजपे का कहना है कि सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अंतिम 11 में मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरफराज को अभी इसी तरह से रन बनाते रहना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा।टीम इंडिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए सरफराज खान वो सबकुछ कर रहे हैं, जो वह रन सकते हैं।

 

घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर हर बार सरफराज भारतीय टीम में आते हैं, पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाता है। सरफराज अभी तक भारत की ओर से सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेल सके हैं। युवा बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में जगह दी गई है।

 

हालांकि, पूर्व सिलेक्टर जतिन परांजपे का कहना है कि सरफराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ भी अंतिम 11 में मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरफराज को अभी इसी तरह से रन बनाते रहना होगा। इसके साथ ही उन्हें अपनी बारी का इंतजार करना होगा। जतिन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी सरफराज रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ही टीम के साथ जाएंगे।


टीम इंडिया से डर गया दिग्गज कंगारू बल्लेबाज! ऑस्ट्रेलिया की बढ़ गई मुश्किलें

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बतौर ओपनर खेलने से मना कर दिया है। दरअसल डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद ओपनिंग की एक जगह खाली है।

स्मिथ को लेकर चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा कि वो भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में ओपनर के तौर पर नहीं खेलेंगे। उन्होंने खुद ही नंबर चार पर खेलने का फैसला किया है। स्टीव ने कुछ मैचों में ही टीम की पारी का आगाज किया, लेकिन इसमें वो सफल नहीं रहे।

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

31 जिलों के लिए निकली आंगनवाड़ी में बंपर भर्ती

17 अक्टूबर को स्कूल, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें वजह

From Around the web