Suresh Raina : क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम में की पूजा अर्चना, वर्ल्ड कप जीतने की कामना

Suresh Raina :  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. सुरेश रैना ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. जिसमें वह हेलीकॉप्टर से यात्रा करते नजर आ रहे हैं. उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को खत्म होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम आकर बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना की है. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर सुरेश रैना आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करने के साथ ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया.

 
Suresh Raina

Suresh Raina :  भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. सुरेश रैना ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. जिसमें वह हेलीकॉप्टर से यात्रा करते नजर आ रहे हैं.

उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को खत्म होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम आकर बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना की है. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर सुरेश रैना आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करने के साथ ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया.

विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना

सुरेश रैना इस दौरान खानपुर के विधायक उमेश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने वर्तमान में हो रहे क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की है. वहीं सुरेश रैना को देखने के लिए बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ भी लग गई.

उनकी बैटिंग के लिए भी क्रिकेट फैन्स काफी पसंद करते हैं

 सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर्स में से एक रह चुके हैं. मैदान पर रहते हुए वह अक्सर हैरतअंगेज कैच लेते और फिल्डिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आते थे. वहीं उन्हें उनकी बैटिंग के लिए भी क्रिकेट फैन्स काफी पसंद करते हैं. सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. फिलहाल सुरेश रैना का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने केवल 18 टेस्ट ही खेले.


 

यह खबरें भी पढ़ें

Virat Kohli : विराट कोहली के इन शतकों पर फिदा हुईं थी अनुष्का शर्मा, जमकर बरसाया था प्यार

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी करोड़ों की कमाई करते है सचिन तेंदुलकर, जानें कमाई के माध्यम

शिखर धवन की 3 संपत्तियों में 99 प्रतिशत मालिकाना हक किया हासिल, सालों से कर रही थी ऐसे टॉर्चर

Asian Games 2023 : राहुल त्रिपाठी और रिंकू सिंह की फील्डिंग के दिवाने हुए फैंस, बनाये ये नया रिकार्ड

Asian Games में भारत ने अबतक जीते इतने पदक, जानें किस टीम हासिल किये पदक

From Around the web