Tilak Verma : 20 साल की उम्र में तिलक वर्मा ने ठोका सबसे तेज शतक, मात्र इतनी गेंदों में लगाये 6 चौके 4 छक्के

Tilak Verma : टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की कमान संभाली और टीम के साथ साथ खुद के प्रदर्शन में भी सुधार किया, हाल ही में बड़ौदा के खिलाफ खेले गये मैच में तिलक वर्मा ने 69 गेदों का सामना करते हुए 16 शानदार चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली है और इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 175.36 रहा।

 
Tilak Verma

Tilak Verma: टीम इंडिया से निकाले जाने के बाद तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद टीम की कमान संभाली और टीम के साथ साथ खुद के प्रदर्शन में भी सुधार किया, हाल ही में बड़ौदा के खिलाफ खेले गये मैच में तिलक वर्मा ने 69 गेदों का सामना करते हुए 16 शानदार चौकों और 4 शानदार छक्कों की मदद से 121 रनों की पारी खेली है और इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट 175.36 रहा।


 बीसीसीआई मेगा इवेंट को आयोजित कर रही है और उस इवेंट का नाम है सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी। सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी को टीम इंडिया में प्रवेश करने का एक मुख्य जरिया माना जाता है और जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन करते हैं उनको जल्द ही टीम इंडिया का बुलावा आ जाता है।

यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी को लेकर दिया बड़ा बयान, फैंस हुए निराश

यह भी पढ़ें :टीम से बाहर रखे जाने पर शमी ने कहा कुछ ऐसा, सुनकर हर फैन की आंखों में आए आंसू

इसके अलावा जिन खिलड़ियों को टीम इंडिया (Team India) से खराब फॉर्म की वजह से बाहर निकाला जाता है वो खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं और चयनकर्ताओं के दरवाजे को खटखटाते हैं। अब उन्हीं खिलाड़ियों में नाम शामिल हो गया है टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) का, तिलक ने हाल ही के एक मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ किया है।

टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा


टीम इंडिया के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) को चयनकर्ताओं के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में मौका दिया गया था और इस मौके को दोनों हाथों से भुनाते हुए तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद इन्हें आयरलैंड और एशिया कप के लिए भी स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन इन दोनों ही टूर्नामेंट में तिलक का प्रदर्शन अच्छा नही था जिसकी वजह से इन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था।


ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मिल सकता है मौका

अगर तिलक वर्मा (Tilak Verma) सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इसी तरह से अपने प्रदर्शन को जारी रखते हैं तो उन्हें वर्ल्डकप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली 5 मैचों की टी 20 सीरीज मे मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा अगर ये लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इन्हें साल 2024 में खेले जाने वाले टी 20 वर्ल्डकप में भी टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका मिल सकता है।

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web