BSNL ने लॉन्च किया टॉप बॉक्स फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल

Bsnl launches iftv service, BSNL ब्रॉडबैंड इंटरनेट यूजर्स फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स देख सकेंगे। कंपनी का दावा है कि यूजर्स को ये सभी टीवी चैनल HD क्वालिटी में दिखाए जाएंगे। साथ ही, यूजर्स को 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का भी फ्री एक्सेस मिलेगा।
Skypro एक इंटरनेट प्रोटोकॉल टीवी सर्विस (IPTV) सर्विस प्रोवाइडर्स है, जिसके कई इंटरनेट ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी है। BSNL के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने पंजाब टेलीकॉम सर्किल के लिए इस सर्विस की शुरुआत की है।
पहले चंडीगढ़ के 8,000 बीएसएनएल भारत फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को यह सर्विस ऑफर की जा रही है। इसके बाद पूरे पंजाब के ब्रॉडबैंड यूजर्स को इस सर्विस का लाभ मिलेगा। यही नहीं, BSNL अपनी इस सर्विस को जल्द ही पूरे देश के दर्शकों के लिए शुरू करने वाला है।
Skypro की इस स्ट्रीमिंग सर्विस में यूजर्स Star, Sony, Zee, Colors के लगभग सभी टीवी चैनल फ्री में देख पाएंगे। इसके अलावा SonyLIV, Zee5, Disney+ Hotstar जैसे 20 से ज्यादा लीडिंग OTT प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस मिलेगा। इस सर्विस की खास बात यह है कि यूजर्स बिना किसी सेट-टॉप बॉक्स के सभी लाइव टीवी चैनल का लाभ ले सकेंगे। यूजर्स को अपने स्मार्ट टीवी में Skypro का ऐप इंस्टॉल करना होगा। BSNL ब्रॉडबैंड से कनेक्ट होते ही यूजर्स इन टीवी चैनल को एक्सेस कर सेकेंगे।
देश के पहले गांव में पहुंचा BSNL 4G
BSNL ने देश के पहले गांव पिन वैली, हिमाचल प्रदेश में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है। दूरसंचार विभाग ने अपने X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। देश के उन क्षेत्रों में भी 4G सर्विस पहुंचाई जा रही है, जहां फिलहाल कोई मोबाइल नेटवर्क नहीं है। 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद अब हिमाचल प्रदेश के पिन वैली गांव के लोग पूरी दुनिया से इंटरनेट के जरिए आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे।