जिंदा बेटी के बांटे तेरहवीं के कार्ड, पिता की हरकत पर सब हैरान

जब बेटी ने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया तो वो बुरी तरह टूट गए। पिता ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी बेटी को मृत मान उसके जिंदा रहते पूरे गांव में तेरहवीं के कार्ड बांट दिए। उन्होंने कार्ड पर बेटी का नाम लिख साथ में ये भी लिखा कि 11 दिसंबर को उठावन होगा। इस कार्ड के आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।
 
 Trending News

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, New Delhi, एक पिता ने अपनी जिंदा बेटी के तेरहवीं के कार्ड छपवा दिए वो भी उसकी शादी पर। इस खबर के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सोशल मीडिया पर कार्ड वारयल हो गया। आप सोच रहे होंगे कि ये गलती से हुआ है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। पिता ने बेटी के जिंदा रहते शोक पत्र जानबूझकर छपवाए। इसके पीछे की वजह जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

क्यों छपवाए शादी पर तेरहवीं के कार्ड

एक पिता के लिए उसकी औलाद से बड़ा कोई नहीं। लेकिन जरा सोचिए अगर कोई पिता अपनी जिंदा बेटी के वो भी शादी के मौके पर तेरहवीं के पत्र छपवा दे तो ये कितना अटपटा होगा। लेकिन राजस्थान में ऐसा हुआ है। गैर समाज के लड़के से शादी करने वाली इस लड़की को पिता ने जीते जी मरा हुआ मान लिया। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी को बड़े लाड़ प्यार से पाला और ड्राइवर की नौकरी कर उसे पढ़ाया ताकी वो टीचर बन सके। लेकिन उसने उनके सपने तोड़ दिए।


बेटी ने माता-पिता को पहचानने से किया इंकार


ऐसा नहीं है कि बेटी को माता-पिता ने समझाया न हो। उन्होंने अपनी बेटी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। पेरेंट्स ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन बेटी ने तो साफ इंकार कर दिया और कह दिया कि वो उनके साथ नहीं आना चाहती। उसने तो यहां तक कह दिया कि वो उन्हें जानती ही नहीं है जिससे उनका दिल टूट गया।


जिंदा बेटी के बांटे तेरहवीं के कार्ड


जब बेटी ने माता-पिता को पहचानने से इंकार कर दिया तो वो बुरी तरह टूट गए। पिता ने एक बड़ा फैसला लिया और अपनी बेटी को मृत मान उसके जिंदा रहते पूरे गांव में तेरहवीं के कार्ड बांट दिए। उन्होंने कार्ड पर बेटी का नाम लिख साथ में ये भी लिखा कि 11 दिसंबर को उठावन होगा। इस कार्ड के आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई।

From Around the web