Room Heater Safety Tips : रूम हीटर को यूज करते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं जा सकती है जान
Jagruk Youth News, New Delhi, Room Heater Safety Tips: रूम हीटर ठंड से राहत तो देते हैं, लेकिन इनका गलत ढंग से यूज जानलेवा साबित हो सकता है। बता दें कि हर साल रूम हीटर की वजह से कई दुर्घटनाएं सामने आती हैं, जो इसे कहीं न कहीं साइलेंट किलर भी बना देता है। ऐसे में रूम हीटर का यूज करते वक्त सावधानी बरतना काफी जरूरी है।
रखें इन बातों का ध्यान
कमरा न रखें बंद: जब भी हीटर ऑन करें तो कमरे को पूरी तरह बंद न करें। रूम में एयर फ्लो बनाए रखें। बंद कमरे में जहरीली गैस जमा हो सकती है जो जानलेवा साबित हो सकती है।
बेड या सोफे से दूर रखें हीटर: हीटर के पास ज्वलनशील पदार्थ रखना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में सबसे ज्यादा आग लगने का खतरा बना रहता है।
दीवार से कुछ दूरी पर रखें हीटर: हीटर को दीवार से एक दम चिपकाकर न रखें इससे वो जल्दी खराब हो सकता है और आग लगने का खतरा भी बना रहता है।
पानी या तरल पदार्थ से दूर रखें हीटर: पानी के संपर्क में आने से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इसलिए हीटर को एक ऐसी जगह रखें जहां उसे पानी लगने का खतरा न हो।
बच्चों से रखें दूर: जितना हो सके बच्चों को हीटर से दूर रखें। वो अनजाने में हीटर को टच कर सकते हैं। इसलिए हीटर के लिए एक अच्छी जगह चुनना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
हीटर को रेगुलर चेक करें: हीटर की तारें समय-समय पर जरूर चेक करें और अगर हीटर से कोई अजीब आवाज आ रही है तो उसे इग्नोर न करें।
ये लोग हीटर से बचें: अस्थमा या सांस की बीमारी वाले लोगों को हीटर यूज करते टाइम सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे लोगों को हीटर का कम यूज करना चाहिए या पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।