Royal Enfield Classic 35-रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनी ग्राहकों की पहली पसंद

Royal Enfield Classic 350 , बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का है। 20.06% की सालाना बढ़ोतरी के साथ क्लासिक 350 की कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल (October 2023) में कंपनी ने 31,897 यूनिट की बिक्री की थी।

 
Royal Enfield Classic 350

Photo Credit: Royal Enfield Classic

  Jagruk Youth News, New Delhi , Royal Enfield Classic 350 ,इस साल भी अक्टूबर महीने में रॉयल एनफील्ड ने पूरे  मार्केट में पर कब्जा किया और टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में 4 मॉडल तो कंपनी के ही रहे हैं।


बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का है। 20.06% की सालाना बढ़ोतरी के साथ क्लासिक 350 की कुल 38,297 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल (October 2023) में कंपनी ने 31,897 यूनिट की बिक्री की थी।

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग बाइक्स (October 2024)

मॉडल (350cc) अक्टूबर 2024
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 38,297 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 22,491 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 17,732 यूनिट्स बिकी
रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 10,141 यूनिट्स बिकी
जावा येज्दी 4,180 यूनिट्स बिकी

इसके बाद  22,491 यूनिट्स की बिक्री के साथ  बुलेट 350 दूसरे नंबर पर रही। तीसरे नंबर पर ही हंटर 350 रही, इस दौरान कंपनी ने इस बाइक की 17,732 यूनिट्स की बिक्री हुई… और चौथे नंबर पर भी रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350 रही है जिसकी 10,141 यूनिट्स की बिक्री हुई। लेकिन पांचवे नंबर पर जावा येज्दी अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है… बीते माह इस बाइक की 4,180 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Royal Enfield Guerrilla 450
क्लासिक 350 एक पावरफुल बाइक है जिसमें 349 cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 20.2 bhp की पावर  और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से यह इंजन लैस है। कैसा भी मौसम हो यह इंजन निराश होने का मौका नहीं देता। कंपनी का दावा है कि ये बाइक सड़क पर 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल देती है। इस बाइक में 6 वेरिएंट और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलेंगे।

Classic 350 

Key Highlights
इंजन 349 cc
माइलेज ARAI 32 kmpl
गियरबॉक्स 5 स्पीड
वजन 195 kg
फ्यूल टैंक 13 लीटर
सीट हाईट 805 mm

कीमत की बात करें तो क्लासिक 350 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख रुपये से शुरू होती है। बाइक अपने रेट्रो स्टाइल से लगातार ग्राहकों को लुभा रही है। बाइक यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी खूब पसंद आ रही है और यही वजह है कि ये देश की बेस्ट सेलिंग 350cc बाइक है।Royal Enfield Goan Classic 350Royal Enfield Goan Classic 350क्लासिक 350 से अक्सर लोग लम्बी यात्रा करते हैं, यही कारण है कि कंपनी ने इसमें एक बड़ा 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, ताकि बार-बार आपको फ्यूल डलवाने की जरूरत ना हो… बस टैंक फुल करो और निकल जाओ अपनी यात्रा पर। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ  अलॉय व्हील और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।  

From Around the web