Sofia Video : सोफिया डांस हिट ट्रेंड में शामिल, देखे वीडियो

सोशल मीडिया पर सोफिया डांस कब वायरल हुआ। बता दें कि सोफिया डांस के वायरल होने का सिलसिला 28 नवंबर को शुरू हुआ। ये क्यों वायरल हुआ इस बात का जवाब ये है कि टिक-टॉकर जेक शेन ने सोफिया रिची का 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। इस गाने में वो मेसी की धुन पर डांस कर रही थीं। ये डांस मूव बहुत ही सिंपल और क्यूट था जो मिनटों में वायरल हो गया। इसे 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 1.5 मिलियन लाइक भी मिले।
 
 sofia dance trend

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News, New Delhi, Trending News:  सोफिया डांस के नाम से ट्रेंड कर रहा जो उस समय नजर में आया जब सोफिया रिची (Sofia Richie) के लोला यंग के गाने मेसी पर डांस करने के वीडियो वायरल हुए। सॉन्ग में उनके डांस की सिंपलिसिटी और मूव्स ने  TikTok यूजर्स को काफी इंप्रेस किया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी इस डांस की प्रशंसा कर रहे हैं कुछ ऐसे भी हैं जो आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में ये डांस मूव सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो गया है।

कब और क्यों सोफिया डांस हुआ वायरल 


अब ये जान लेते हैं कि सोशल मीडिया पर सोफिया डांस कब वायरल हुआ। बता दें कि सोफिया डांस के वायरल होने का सिलसिला 28 नवंबर को शुरू हुआ। ये क्यों वायरल हुआ इस बात का जवाब ये है कि टिक-टॉकर जेक शेन ने सोफिया रिची का 14 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया। इस गाने में वो मेसी की धुन पर डांस कर रही थीं। ये डांस मूव बहुत ही सिंपल और क्यूट था जो मिनटों में वायरल हो गया। इसे 19 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और 1.5 मिलियन लाइक भी मिले।

TikTok पर मिल रही वाहवाही


इस गाने को TikTok पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि हर कोई उसे देख रहा है। इस गाने को हजारों बार नहीं बल्कि लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इस डांस क्लिप की काफी तारीफ कर रहे हैं यही वजह है कि ये इतना ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।


सोफिया डांस हिट ट्रेंड में शामिल


ये भी जान लें कि सोफिया डांस को इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है कि वो टिक-टॉक के हिट ट्रेंड्स में शामिल हो गया है। इस डांस की खासियत ये है कि ये बहुत ही कोरियोग्राफर रूटीन से लेकर सरल, और अच्छे डांस मूव्स वाला है। बात टिक-टॉक पर सोफिया डांस के इफेक्ट की करें तो दिसंबर में तो इस मूव ने Tiktok के  For You पेज पर अपना कब्जा ही कर लिया है। ये गाना वायरल ट्रेंड में शामिल जो हो गया है। रिची की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग तो आपको पता ही है कि वो धांसू है।

From Around the web