अब नये फीचर्स के साथ आयेंगे नये स्मार्टफोन इतने 320MP का होगा कैमरा
 

स्मार्टफोन्स में अधिकतम 200MP का कैमरा ही देखा होगा। लेकिन आने वाले समय में बहुत जल्द आपको 320 मेगापिक्सल वाला फोन भी देखने को मिलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि अब 320 मेगापिक्सल को सपोर्ट करने वाला दमदार प्रोसेसर लॉन्च हो गया है। 
 
oppo reno 8t 5g smartphone

Jagruk youth news : स्मार्टफोन कंपनियां भी अब अपने फोन्स में कम से कम 50 मेगापिक्सल का कैमरा देने लगी हैं। लेकिन, आपको बता दें कि बहुत जल्द मार्केट में 320 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन भी देखने को मिल सकता है। 


अभी तक आपने स्मार्टफोन्स में अधिकतम 200MP का कैमरा ही देखा होगा। लेकिन आने वाले समय में बहुत जल्द आपको 320 मेगापिक्सल वाला फोन भी देखने को मिलेगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि अब 320 मेगापिक्सल को सपोर्ट करने वाला दमदार प्रोसेसर लॉन्च हो गया है। 

फोन में मिलेगी रॉकेट सी स्पीड


हाल ही में प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी मीडियाटेक ने हाल ही में अपना नया प्रोसेसर Mediatek Dimensity 8250 को लॉन्च कर दिया है। इस प्रोसेसर में आपको अपने फोन में रॉकेट की तरह की धमाकेदार स्पीड मिलने वाली है। इस प्रोसेसर में यूजर्स को मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.1Ghz की मिलने वाली है। 

320MP के कैमरे से आएगी दमदार फोटो


मीडियाटेक ने इस प्रोसेसर में कम क्लॉक स्पीड वाले तीन Cortex- A78 और वहीं चार Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। मीडिया टेक के इस नए प्रोसेसर की सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें 320 मेगापिक्सल तक कैमरे को सपोर्ट करने की क्षमता होगी। अब जब यह प्रोसेसर लॉन्च हो गया है कि इस बात की ज्यादा उम्मीद है कि भविष्य में स्मार्टफोन बाजार में 200 मेगापिक्सल से ज्यादा वाला स्मार्टफोन्स भी देखने को मिल सकते हैं। 

60fps में होगी 4K रिकॉर्डिंग


अगर आप वीडियो शूट करने में इंट्रेस्ट रखते हैं तो भी यह प्रोसेसर आपकी खूब मदद करने वाला है। इस प्रोसेसर की मदद से आप फोन के कैमरे से 60fps में 4K रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। स्मार्टफोन कंपनियां इस प्रोसेसर की मदद से अपने डिस्प्ले क्वालिटी को पहले से ज्यादा बेहतर बना सकेंगी।

4.7Gbps की होगी डाउनलोडिंग स्पीड


Mediatek Dimensity 8250 से फोन में 180Hz रिफ्रेश वाली डिस्प्ले उपलब्ध कराई जा सकती है। इस रिफ्रेश रेट के साथ आप हैवी टास्क को बेहद स्मूथ परफॉर्मेंस के साथ हैंडल कर सकते हैं। आपको बता दें कि मीडियाटेक अपने इस नए प्रोसेसर के साथ इंटीग्रेटेड 5G मॉडम दे रही है। इस प्रोसेसर में आपको धमाकेदार डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इसकी अधिकतम डाउनलोड स्पीड 4.7Gbps तक की होगी।