vivo v29e smartphone पर फोन मिल रहे तगड़ा डिस्काउंट
नई दिल्ली : Vivo के इस फोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है।
वीवो की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे वाला फोन- Vivo V29e धांसू ऑफर और डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस 5G फोन का MRP कंपनी की वेबसाइट पर 31,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आपको 2 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस डिस्काउंट के लिए आपको HDFC या ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। बैंक डिस्काउंट ऑफर केवल ई-स्टोर के लिए ही है और यह 31 जनवरी को खत्म हो जाएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो के इस फोन में आपको 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस शामिल है।
फोन के मेन कैमरा में कंपनी OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर भी दे रही है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन Funtouch OS 13 Global ओएस पर काम करता है। यह स्टाइलिश फोन दो कलर ऑप्शन- आर्टिस्टिक रेट और आर्टिस्टिक ब्लू में उपलब्ध है।