Asian Games 2023 Live: नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, किशोर के हिस्से आया सिल्वर

​​​​​​​

Asian Games 2023 : आज भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल के अलावा 5 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 हो गई है. भारत ने 18 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर मेडल और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. चीन 167 गोल्ड मेडल समेत कुल 310 पदकों के साथ टॉप पर काबिज है.
 

Asian Games 2023 : आज भारतीय खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल के अलावा 5 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह भारत के पदकों की संख्या 81 हो गई है. भारत ने 18 गोल्ड मेडल के अलावा 31 सिल्वर मेडल और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. हालांकि, भारत मेडल टैली में चौथे नंबर पर बना हुआ है. चीन 167 गोल्ड मेडल समेत कुल 310 पदकों के साथ टॉप पर काबिज है.


भारत के हिस्से आया 18वां गोल्ड मेडल
भारत को मेंस 4*400 मीटर में गोल्ड मिला है. भारत के लिए मुहम्मद अनस, अमोज, मुहम्मद अजमल और राजेश ने गोल्ड मेडल जीता है. इस तरह अब तक भारत 18 गोल्ड मेडल जीत चुका है.

नीरज ने भारत को दिलाया गोल्ड
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज के साथ-साथ किशोर जेना ने भी अच्छा परफॉर्म किया है. उन्होंने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. किशोर दूसरे नंबर पर रहे. उन्हें सिल्वर मेडल मिला है. 


नीरज ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर की दूसरी तक थ्रो किया. दूसरे में 84.49 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. उन्होंने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. पांचवें में 80.80 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. वहीं किशोर जेना का बेस्ट थ्रो चौथे प्रयास में आया. उन्होंने 87.54 मीटर की दूरी तक थ्रो किया. इस तरह नीरज ने गोल्ड और किशोर ने सिल्वर मेडल जीता. 

नीरज चोपड़ा ने टॉप पर किया कब्जा


नीरज चोपड़ा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने 88.88 मीटर की डिस्टेंस को कवर किया है. नीरज एक बार फिर से टॉप पर आ गए हैं. किशोर जेना दूसरे नंबर पर आ गए हैं. किशोर ने 87.54 मीटर की दूसरी को कवर किया है.

किशोर ने बेस्ट थ्रो के साथ टॉप पर किया कब्जा

किशोर जेना ने शानदार थ्रो किया है. उन्होंने 86.77 मीटर की दूरी को कवर किया है. किशोर जैवलिन थ्रो की मौजूदा स्टैंडिंग में टॉप पर आ गए हैं. नीरज दूसरे नंबर पर हैं. किशोर का यह अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस है. किशोर ने पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. 


भारत को मिला एक और मेडल, अविनाश ने जीता सिल्वर

भारतीय एथलीट अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने 5000 मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. 

नीरज ने दूसरे प्रयास में 84.38 मीटर का डिस्टेंस किया कवर


नीरज ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया. इसके बाद दूसरा प्रयास भी शानदार रहा. उन्होंने दूसरे प्रयास में 84.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया है.


सौरव घोषाल फाइनल में पहुंचे, किदांबी श्रीकांत का सफर हुआ समाप्त

सौरव घोषाल स्क्वैश मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, किदांबी श्रीकांत अपना मुकाबला हार गए हैं. इस तरह एशियन गेम्स में किदांबी श्रीकांत का सफर समाप्त हो गया है.


सुनील कुमार ने गोल्ड तो हरमिलन बैंस ने जीता सिल्वर

हरमिलन बैंस ने विमेंस 800 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता है. वहीं, सुनील कुमार ने रेसलिंग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. इसके अलावा भारत को स्क्वॉश बॉक्सिंग और रेसलिंग में 1-1 ब्रॉन्ज मेडल मिला.


नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया

भारतीय दिग्गज नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में 82.38 मीटर का डिस्टेंस कवर किया है. दरअसल, नीरज चोपड़ा के एक प्रयास को तकनीकी खराबी के कारण अमान्य कर दिया गया था.