Bajrang Punia : बजरंग पूनिया का बयान ‘विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है...
Vinesh Phogat : पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम भारवर्ग में ज्यादा वजन के चलते अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट ने यह फैसला लिया है। विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गई थीं, उनका मेडल पक्का था। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल के बीच ऐसा बहुत कुछ घटा जो विनेश फोगाट के लिए आसान नहीं था।विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
सेमीफाइनल मैच के बाद विनेश ने रात भर वजन घटाने की कोशिश की, रात भर जगी रहीं, एक्सरसाइज की, लेकिन विनेश का वजन कम नहीं हुआ। विनेश के अयोग्य करार दिए जाने के बाद भारत में बवाल खड़ा हो गया। विपक्षी पार्टियों ने इसे साजिश करार दिया, सरकार से हस्तक्षेप की मांग की गई। भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी ऊषा से प्रधानमंत्री ने बात की, विस्तृत जानकारी ली।
विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले महावीर फोगाट, समझाएंगे कि संन्याय ना लें
विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान पर उनके ताऊ महावीर फोगाट का बयान सामने आया है। महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश को समझाएंगे कि वह कुश्ती से संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार करें और संन्यास ना लें। विनेश ने गुरुवार की सुबह कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया है।
विनेश फोगाट के संन्यास पर बोलीं साक्षी मलिक
विनेश फोगाट के साथ जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल साक्षी मलिक ने विनेश के संन्यास के ऐलान पर कहा कि ‘विनेश आप नहीं हारीं, हर वह बेटी जिसकी लड़ाई आपने लड़ी और जीतीं, वे हार गईं। ये पूरे भारत की हार है। पूरा देश आपके साथ है। एक खिलाड़ी के तौर पर आपके संघर्ष और जज्बे को सलाम।’
विनेश फोगाट पर हरियाणा CM का बड़ा ऐलान- ओलंपिक मेडलिस्ट की तरह होगा स्वागत
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट लिख कहा कि ‘हरियाणा की हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक में फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं भी कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हों, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन हैं। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है, वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जायेंगी। हमें आप पर गर्व है विनेश!’
'विनेश आप हारी नहीं, हराया गया...'
विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है। हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत का अभिमान भी हो।