cricket News : टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास
शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था और फिर एक दिन पहले यानी 28 अगस्त को वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अब एक और क्रिकेटर के संन्यास की बड़ी खबर आ रही है। इस खिलाड़ी का ताल्लुक भारत से हैं। दरअसल, भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। 31 वर्षीय सरन ने सोशल मीडिया पर अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि उनके लिए संन्यास लेने का यह सही समय है।
बरिंदर सरन ने कहा कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है, इस यात्रा के लिए उन्होंने सभी तहे दिल से शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि साल 2009 में बॉक्सिंग से क्रिकेट में आने के बाद उन्हें अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव मिले. उन्होंने बताया कि तेज गेंदबाजी जल्द ही उनकी लकी चार्म बन गई और उनके लिए IPL में खेलने के दरवाजे खुल गए। फिर 2016 में उन्हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का सौभाग्य मिला।
उन्होंने आगे कहा कि भले ही उनका इंटरनेशनल करियर छोटा था, लेकिन क्रिकेट से जुड़ीं यादें हमेशा उनके दिल में रहेंगी. उन्होंने सही कोच और प्रबंधन के लिए ईश्वर का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने अंत में कहा कि आसमान की तरह, सपनों की भी कोई सीमा नहीं होती, इसलिए सपने देखते रहें।