गौतम गंभीर ने मैंच के बीच  रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान
 

Rohit Sharma :  मैच शुरू होने से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की।
 

Rohit Sharma :  मैच शुरू होने से पहले टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैदान पर एक कप्तान हमेशा जनरल के तौर पर काम करता है। उन्होंने कहा, ‘मैं और पूरा सपोर्ट स्टाफ टीम की मदद करने के लिए तैयार है।

हम हर संभव कप्तान की मदद करते हैं और कई बार ऐसा भी होगा कि हम किसी चीज से असहमत भी होंगे। लेकिन आखिरी फैसला कप्तान के हाथ में होगा, क्योंकि वह टीम का जनरल है।’

गंभीर ने यहां रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि रोहित किस तरह के इंसान हैं। मेरा हमेशा मानना रहा है कि एक अच्छा इंसान ही एक बेहतरीन नेता बन सकता है। इसलिए वह एक महान इंसान हैं। ड्रेसिंग रूम में उनका बहुत सम्मान है और यह एक नेता का पहला गुण हैं।’