IND vs BAN:  इतने विकेट लेते ही बुमराह रचेंगे इतिहास, जानें रिकॉर्ड

IND vs BAN:  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरेगी। इस टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जिसके जरिए ऋषभ पंत करीब 21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं।
 

IND vs BAN:  बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरेगी। इस टेस्ट सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार था जिसके जरिए ऋषभ पंत करीब 21 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। विराट कोहली भी जनवरी 2024 के बाद अब टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह पर भी सभी की निगाहें टिकी होंगी। बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे। इस दौरान बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका होगा।


IND vs BAN:   बुमराह बड़े रिकॉर्ड के करीब


दरअसल, चेन्नई में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 3 विकेट दूर होंगे। अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 3 विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। बुमराह भारत के लिए अब तक 36 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

उनके नाम इस फॉर्मेट में 159 विकेट दर्ज हैं। वनडे में 149 विकेट चटकाए हैं। वहीं, T20I में उन्होंने 89 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक कुल 397 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के लिए अब तक 6 तेज गेंदबाजों ने ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।

IND vs BAN:   जसप्रीत बुमराह- 397


बुमराह के अलावा रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के पास भी कीर्तिमान रचने का शानदार मौका होगा। दरअसल, भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट के आंकड़े के करीब हैं। चेन्नई टेस्ट में 6 विकेट लेते ही वह टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे।

जडेजा की तरह ही कुलदीप यादव के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट पूरे करने का सुनहरा चांस है। कुलदीप अपने 300 इंटरनेशनल विकेट से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पहले टेस्ट कौन सा गेंदबाज सबसे पहले इतिहास रचने में कामयाब हो पाता है।