IPL 2024 : हार्दिक की कप्तानी में रोहित शर्मा ने कर दिखाया वो कारनामा, जो आज तक नहीं कर पाए कोई खिलाड़ी

IPL  इतिहास में रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली के सामने रोहित ने आईपीएल में 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6 अर्द्धशतक सहित 977 रन बनाए हैं. हिटमैन ने क्ब् के खिलाफ 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 977 रन बनाए हैं.
 

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के साथ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हिटमैन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 49 रन बनाए. भले ही रोहित अपनी फिफ्टी पूरी ना कर पाए हो, लेकिन उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया. रोहित आईपीएल इतिहास में एक विपक्षी टीम के खिलाफ सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली के खिलाफ रोहित ने कितने सिक्स लगाए हैं...

रोहित शर्मा का शानदार है दिल्ली के खिलाफ रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है. दिल्ली के सामने रोहित ने आईपीएल में 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 6 अर्द्धशतक सहित 977 रन बनाए हैं. हिटमैन ने क्ब् के खिलाफ 33 पारियों में 131.14 की स्ट्राइक रेट से 977 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 चौके और 79 छक्के लगाए हैं. वहीं, इनका बेस्ट स्कोर 74’ रहा. आईपीएल 2024 की बात करें, तो हिटमैन ने 4 मैचों में 171.01 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं. 

हिटमैन ने खेली बेहतरीन पारी

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के भी लगाए. हालांकि, वह अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए. आपको बता दें, रोहित ने अब तक 247 मैच खेले हैं, जिसमें 130.63 की स्ट्राइक रेट और 29.57 के औसत से 6329 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 42 अर्धशतक निकले हैं. हिटमैन के बल्ले से 568 चौके और 264 छक्के निकले हैं. 

हार्दिक की कप्तानी में खेल रहे रोहित

मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा दिया है. अब टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है. नतीजन, दस साल बाद रोहित आईपीएल में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में ये पहली बार हुआ है, जब टीम इंडिया का नियमित कप्तान आईपीएल में कप्तानी नहीं कर रहा है.