IPL 2024, विराट कोहली, कार्तिक और लोमरोर की तूफानी पारी ने कई खिलाड़ियों के तोड़े रिकॉर्ड
 

IPL 2024, आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंललुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में यह आरसीबी की पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे.
 

IPL 2024, नई दिल्ली: बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए हैं. अब आरसीबी को जीत के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने हैं. पंजाब के लिए शिखन धवन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. 

आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंललुरु ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में यह आरसीबी की पहली जीत है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 6 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए थे. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंललुरु ने 6 विकेट गंवाकर 19.2 ओवर में ही मुकाबले अपने नाम कर लिया. आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. जबकि दिनेश कार्तिन ने 28 और लोमरोर 17 गेंदों की तूफानी पारी खेल टीम को जीत दिलाई. पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ और रबाडा ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि हर्षल पटेल और सैम करन को एक-एक सफलता मिली.

IPL के बाकी मैचों का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कहां खेला जाएगा फाइनल

177 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान फाफ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद 3 रन पर कैमरून ग्रीन भी अपना विकेट गंवा बैठे. रजत पटिदार 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. लेकिन एक छोर पर विराट कोहली डटे रहे और रनों की गति को तेजी से बढ़ाते रहे. हालांकि किसी का साथ उन्हें नहीं मिला. आखिरी में कोहली 49 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के जड़े. इसके बाद दिनेश कार्तिन और लोमरोर ने  तूफानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. दिनेश कार्तिन ने 10 गेंदों में 28 और लोमरोर ने 8 गेंद में 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

ऐसी रही पंजाब की बल्लेबाजी

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 6 विकेट पर 176 रन बनाए हैं. अब आरसीबी को जीत के लिए 20 ओवर में 177 रन बनाने हैं. पंजाब के लिए शिखन धवन ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली. वहीं आरसीबी के लिए सिराज और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. यश दयाल और जोसेफ को एक-एक सफलता मिली.

इस रिकॉर्ड के काफी करीब विराट

विराट कोहली ने अपना आईपीएल करियर में अभी तक 108 कैच पकड़े हैं। वहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है। सुरेश रैना ने आईपीएल में कुल 109 कैच लपके थे। ऐसे में विराट कोहली 2 और कैच पकड़ते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लपकने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे। इस लिस्ट में सुरेश रैना और विराट के बाद कीरोन पोलार्ड का नाम आता है। कीरोन पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में 103 कैच पकड़े थे।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले भारतीय

173 कैच – विराट कोहली

172 कैच – सुरेश रैना
167 कैच – रोहित शर्मा
146 कैच – मनीष पांडे
136 कैच – सूर्यकुमार यादव