IPL 2024:  युजवेंद्र चहल आईपीएल में दिखेगा दम! इतिहास रचने से 14 विकेट दूर

भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 290 टी20 मुकाबलों की 287 पारियों में 336 विकेट चटकाए हैं।

IPL के 17वें सीजन में 14 विकेट लेते ही चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो जाएंगे।

 

IPL 2024, Yuzvendra Chahal : रविवार को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल इस सीजन इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए उन्हें 14 विकेट चाहिए हैं।

पहले भारतीय गेंदबाज बनेंगे


भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 290 टी20 मुकाबलों की 287 पारियों में 336 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 23.39 की और इकॉनमी 7.61 की रही है। IPL के 17वें सीजन में 14 विकेट लेते ही चहल के टी20 क्रिकेट में 350 विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टी20 क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज होंगे। उनके अलावा पीयूष चावला ने टी20 में 302 और रविचंद्रन अश्विन ने 301 विकेट चटकाए हैं।

टी20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय


युजवेंद्र चहल: 336 विकेट
पीयूष चावला: 302 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 301 विकेट
भुवनेश्वर कुमार: 288 विकेट
अमित मिश्रा: 284 विकेट

चहल ने IPL में लिए सर्वाधिक विकेट


युजवेंद्र चहल इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने लीग में अब तक खेले 145 मैच की 144 पारियों में 187 शिकार किए हैं। इस दौरान उनकी औसत 21.68 की और इकॉनमी 7.66 की रही है। 5/40 लीग में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल: 187 विकेट
ड्वेन ब्रावो: 183 विकेट
पीयूष चावला: 179 विकेट
अमित मिश्रा: 173 विकेट
रविचंद्रन अश्विन: 171 विकेट