IPL 2025 Mega Auction : इस लिये सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर 

IPL 2025 Mega Auction Latest Updates:  मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन पर टीमें 30 करोड़ रुपये भी खर्च कर सकती हैं। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है, जहां पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये का बजट है।
 

IPL 2025 Mega Auction Latest Updates: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में हो रही है। मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमें कुल 204 खिलाड़ी पर ही बोली लगा पाएंगी, जिसमें अधिकतम 70 विदेशी हैं।

इस बार मेगा नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का वर्चस्व देखने को मिल सकता है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा हैं। कुछ भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन पर टीमें 30 करोड़ रुपये भी खर्च कर सकती हैं। आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रूपये का पर्स है, जहां पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये का बजट है।


दिल्ली में हो गई केएल राहुल की एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस बार केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल किया है, जहां उन्हें 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं।

गुजरात टीम में शामिल हुए मोहम्मद सिराज


गुजरात टाइटंस की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

पंजाब किंग्स के हुए स्पिनर युजवेंद्र चहल


एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी पंजाब किंग्स ने अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को 18 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए मोहम्मद शमी


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अपने दल में शामिल किया है। टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 10 करोड़ खर्च किए।

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास


आईपीएल में इस साल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले ऋषभ पंत अब लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हो गए हैं। उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले हैं और वो इसके साथ ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

दिल्ली की टीम में शामिल हुए मिचेल स्टार्क


पिछली बार के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क इस बार दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हुए हैं। उन्हें टीम ने 11.75 करोड़ देकर अपने दल में शामिल किया है।

गुजरात टीम में शामिल हुए जोस बटलर


इंग्लैंड के विश्व विजेता कप्तान जोस बटलर को गुजरात टीम ने 15.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

पंजाब किंग्स के हुए श्रेयस अय्यर


पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

गुजरात टाइटंस के हुए तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा


गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ रुपये देकर तेज गेंदबाज कगीसो रबाड़ा को अपनी टीम में शामिल किया है।

पंजाब में ही रहेंगे अर्शदीप सिंह


पंजाब में ही रहेंगे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह। टीम ने उनके लिए 18 करोड़ खर्च करके आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया है।

किन विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली?


मेगा ऑक्शन में जिन विदेशी खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है, उसमें इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पर भी टीमें पैसा बरसा सकती हैं।

आज 84 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली


मेगा ऑक्शन में आज 84 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं।


ऑक्शन में कौन हैं सबसे उम्रदराज क्रिकेटर


आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे उम्रदराज क्रिकेटर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन हैं, जिनकी उम्र 42 साल है।

कब होगी IPL 2025 की शुरुआत


मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया है कि अगले साल यह टूर्नामेंट 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा।


कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन?


सऊदी अरब के जेद्दा में मेगा ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होगी।


किस टीम के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा?


मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम के पास सबसे ज्यादा बजट है, जहां उसके पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 110.5 करोड़ रुपये हैं।

आईपीएल का मेगा ऑक्शन लाइव?
फैंस आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। वहीं टीवी पर मेगा ऑक्शन का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

किन खिलाड़ियों के साथ होगी ऑक्शन की शुरुआत?
इस साल आईपीएल ऑक्शन की कार्यवाही भारतीय के स्टार ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे मार्की खिलाड़ियों के पहले सेट के साथ शुरू होगी।