KKR vs SRH Dream 11 Prediction : ये ग्‍यारह खिलाड़ी पलटेंगे ड्रीम 11 में आपकी किस्‍मत! 

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग चरण मैच में पंजाब किंग्‍स को 4 विकेट से मात दी थी। इस तरह पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली हैदराबाद प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर रही। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी ताकि सीधे फाइनल में प्रवेश मिले।
 

नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आईपीएल इतिहास में पहली बार प्‍वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बनी और प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई किया। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आखिरी लीग चरण मैच में पंजाब किंग्‍स को 4 विकेट से मात दी थी। इस तरह पैट कमिंस के नेतृत्‍व वाली हैदराबाद प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर रही। दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतना चाहेंगी ताकि सीधे फाइनल में प्रवेश मिले।


इस हाई वोल्‍टेज मैच का लाइव एक्‍शन शाम 7:30 से शुरू होगा। टॉस आधा घंटा पहले होगा। दोनों टीमें किस प्‍लेइंग 11 के साथ मैदान संभालेगी, यह देखना दिलचस्‍प रहेगा। चलिए हम आपको बताते हैं केकेआर बनाम एसआरएच जैसे बेहद महत्‍वपूर्ण मैच में किन खिलाड़‍ियों के चयन से आपको जबरदस्‍त फायदा मिल सकता है।


KKR vs SRH Dream 11 Prediction: कोलकाता बनाम हैदराबाद मैच की ड्रीम 11


विकेटकीपर - हेनरिच क्‍लासेन

बल्‍लेबाज - श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ट्रेविस हेड (उप-कप्‍तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी।

ऑलराउंडर्स - आंद्रे रसेल, सुनील नरेन (कप्‍तान)

गेंदबाज - भुवनेश्‍वर कुमार, टी नटराजन, वरुण चक्रवर्ती।

KKR vs SRH मैच की संभावित प्‍लेइंग 11


कोलकाता नाइटराइडर्स - रहमानुल्‍लाह गुरबाज, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्‍टार्क, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

सनराइजर्स हैदराबाद - ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्‍लासेन, शाहबाज अहमद, अब्‍दुल समद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्‍तान), टी नटराजन, भुवनेश्‍वर कुमार और मयंक मार्कंडे।