इंग्लैंड में दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने मचाया तहलका, Indian Team में नहीं मिली थी जगह
Indian Cricket Team के दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को न तो 19 सितंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकी है और न ही उन्हें बीसीसीआई की प्रतिष्ठित दलीप ट्रॉफी में किसी भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। ऐसे में इस दिग्गज भारतीय गेंदबाज ने इंग्लैंड का रुख किया और वहां लाजवाब प्रदर्शन किया है।
Indian Cricket Team : इस लीग में खेला मैच
टीम इंडिया में जगह बना पाने में असफल रहे दिग्गज स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो मैच में नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। युजवेंद्र चहल टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
Indian Cricket Team : झटके 5 विकेट
डर्बीशर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 45 रन देकर 5 विकेट हासिल किए हैं। इन 5 विकेटों के साथ चहल ने फर्स्टक्लास क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। चहल ने अपने करिअर में तीसरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा रचा है। चहल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान दिग्गज खिलाड़ी वेन मैडसेन, एन्यूरिन डोनाल्ड, जैक चैपल, एलेक्स थॉमसन और जैक मॉर्ले के विकेट हासिल किए।
Indian Cricket Team: सोशल मीडिया पर छाया ये विकेट
डर्बीशर के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुई युजवेंद्र चहल ने वेन मैडसेन को जिस तरह से क्लीन बोल्ड किया वो लाजवाब था। गेंद पिच पर पड़ने के बाद टर्न होते हुए सीधा स्टंप पर जाकर लगी और बल्लेबाज पूरी तरह से इस गेंद पर चकमा खा गया। इस विकेट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो –