बांग्लादेश सीरीज में इन खिलाड़ियों पर है रोहित शर्मा की नजरें

नई दिल्ली। टीम इंडिया पिछले कई दिनों से चेन्नई में खूब मेहनत कर रही है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है।
 

नई दिल्ली। टीम इंडिया पिछले कई दिनों से चेन्नई में खूब मेहनत कर रही है। पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है। हालांकि सीरीज की शुरुआत से ठीक दो दिन पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य को लेकर बात की। साथ ही हिटमैन ने सभी देश को इशारों ही इशारों में टीम इंडिया का दुश्मन बता दिया।

रोहित शर्मा का बड़ा बयान


रोहित शर्मा ने बांग्लादेश सीरीज से पहले अपनी रणनीति पर भी खुलकर बात की। लेकिन इस दौरान रोहित ने बड़ा बयान दे दिया। अपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान हिटमैन ने कहा ‘आज सभी देश भारतीय टीम को हराना चाहते हैं। सभी टीम को भारत को हराने में मजा आता है। उनको मजे लेने दो। लेकिन हमें अपने काम पर फोकस करना है। हमें मैच जीतना है। हम ये नहीं सोच सकते हैं कि हमारी विरोधी टीम हमारे बारे में क्या सोच रही है। उनकी सोच क्या है। इंग्लैंड भी जब भारत आई थी तब उन्होंने भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमारे बारे में बात की थी। लेकिन हमने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया था।’


इन खिलाड़ियों पर नजरें


बांग्लादेश के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियो ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसे में रोहित ने इन खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर प्रशंसा की। रोहित का मानना है कि इन खिलाड़ियों में भारत के लिए रन बनाने की भूख है। हालांकि इन खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम एकादश में मौका मिलता है या नहीं ये आने वाला समय तय करेगा।