Rohit Sharma Record : 3 छक्के लगाते ही रोहित बनाएंगे महारिकॉर्ड, इस खिलाड़ी का तोड़ देंगे रिकॉर्ड
 

Rohit Sharma Record: Rohit Sharma is counted among the great players of India. He has won many matches for Team India on his own. In the world of cricket, there is hardly anyone who plays the pull shot better than him. In the last decade, he has remained an important backbone of Team India's batting order.

 

Rohit Sharma Record:  रोहित शर्मा की गिनती भारत के महान प्लेयर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। क्रिकेट की दुनिया में शायद ही उनसे बेहतर कोई पुल शॉट खेलता हो। पिछले एक दशक में वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की अहम रीढ़ बने हुए हैं। टीम इंडिया चाहे घर पर खेल रही हो या विदेश में। रोहित ने हर जगह अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। रोहित के नाम पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन छक्के लगाते ही वह अपने नाम एक खास उपलब्धि कर दर्ज कर लेंगे। 


रोहित बना सकते हैं ये रिकॉर्ड


रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। अगर इस मैच में रोहित तीन छक्के लगा देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 छक्के पूरे कर लेंगे। उनसे पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी खिलाड़ी 600 छक्के नहीं लगा पाया है। रोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 597 छक्के लगाए हैं। दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 553 छक्के लगाए हैं। 

ऐसा रहा रोहित शर्मा का करियर


रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक 59 टेस्ट मैचों में 4137 रन, 262 वनडे मैचों में 10709 रन और 151 T20I मैचों में 3974 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 48 शतक दर्ज हैं। 

रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी।