ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को बनाया जायेगा कप्तान, खुद बताई वजह
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Nov 03 , 2024, Written By: Bhoodev Bhagalia, रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि जाऊंगा या नहीं लेकिन उम्मीद लगाए हुए हूं। दरअसल रोहित निजी कारणों की वजह से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेलनी है।
5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के स्टेडियम में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही किया जा चुका है, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले टेस्ट मैच में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह अभी इसको लेकर कुछ भी तय नहीं कर पाए हैं।
गौतम गंभीर और रोहित की जोड़ी हुई फ्लॉप, इनके नाम दर्ज हुए 3 शर्मनाक रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मुझे नहीं पता कि जाऊंगा या नहीं लेकिन उम्मीद लगाए हुए हूं। दरअसल रोहित निजी कारणों की वजह से पर्थ टेस्ट मैच से बाहर रह सकते हैं और ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं, जिनको इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित की जगह पर ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर अभिमन्यू ईश्वरन को मौका मिल सकता है, जिनको बैकअप ओपनर के तौर पर चुना गया है।
Published By: Bhoodev Bhagalia