अभी चैक करें कहीं आपका ई-श्रम कार्ड shram-card रिजेक्ट तो नहीं हुआ

 

नई दिल्ली। नेटवर्क

केंद्र सरकार ने देशभर में श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिये ई-श्रम कार्ड बनाये गये थे। बीते साल दिसंबर तक करोड़ों कार्ड गैर संगठित श्रमिकों के बनाये गये थे। लेकिन बीते माह कुछ श्रमिकों के मोबाइल पर एक मैसेज आया था। जिसमें वर्तमान पता अपडेट करने के लिये कहा गया था। जिन श्रमिकों ने अपना पता अपडेट नहीं कराया है उनका कार्ड रिजेक्ट हो सकता है। आने वाले समय में उने योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल सकता है।

किन- किन का हो सकता है रिजेक्ट ई-श्रम कार्ड
श्रम कार्ड का रजि. करते समय सरकार के नियमों के अनुसार गलत जानकारी दी है तो उनका कार्ड भी रिजेक्ट हो सकता है। जिनका कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या कर्मचारी राज्य बीमा निगम ईएसआईसी के सदस्य है फिर भी ई-श्रम कार्ड बनवा लिया है तो ऐसे में आपको दो समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। या तो आपका कार्ड रिजेक्ट होगा या फिर ईएसआईसी की सदस्यता भी रिजेक्ट हो सकती है।


श्रम और रोजगार मंत्रालय ने असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए ई-श्रम पोर्टल विकसित किया है, जिसे आधार के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, शैक्षिक योग्यता, कौशल स्वरूप और परिवार इत्यादि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का उपयोग हो सके और उन तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभों का विस्तार किया जा सके। इस क्रम में सबसे पहले यूपी सरकार ने श्रमिकों को भत्ता देने शुरू किया है। जिसकी दो तीन किस्ते जारी भी कर दी गई है।


यूपी सरकार ने प्रदेश के करीब डेढ़ करोड़ श्रमिकों को 500 रूपये की राशि उनके खाते में भेज दी है। प्रदेश में कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या 50908745 करोड़ (पांच करोड़ 90 लाख आठ हजार 745) है। इसमें से ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 38160725 और कुल पंजीकृत कामगारों की संख्या 12748020 है।

इनमें से पहले चरण में दिंसबर और जनवरी माह के करीब डेढ़ करोड़ कामगारों के खाते में भरण पोषण भत्ता भेजा दिया था। छह फरवरी को फरवरी माह के 500 रूपये भरण पोषण भत्ता श्रमिकों के खाते भेज दिया है। अभी तक नहीं आई है किस्त तो इस इस खबर को पढ़े-


ई-श्रम कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हुआ है ऐसे करें चौक


ई-श्रम कार्ड का वर्तमान पता अपडेट नहीं किया या आप ईएसआईसी के सदस्य है तो आपका कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हो गया है। अपने कार्ड को चौक करने के लिय आपको ई-श्रम विभाग की बेवसाइड https://register.eshram.gov.in/#/user/uan-login पर जाना है।


1 सबसे पहले बेवसाइड के होम पेज पर अपडेट कॉलम पर क्लिक करें।
2 उसके बाद अपने ई-श्रम कार्ड का यूएएन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चर कार्ड भरकर ओटीपी जनरेट करें।
3 ओटीपी आने के बाद फिर से अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4 फिर आधार नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी पर क्लिक करें
5 ओटीपी डालने के बाद आपका कार्ड का स्टेटस खुल जायेंगा।
6 कार्ड रिजेक्ट हो गया होगा तो लिखा आ जायेंगा नहीे आपकी पूरी डिटेल दिखाई जायेगी।
7 अपना वर्तमान पता अपडेट करने के बाद फिर से अपडेट पर क्लिक करें।
फाइन पेज पर अपनी डिटेल चेक कर ले।