आजादी की 75वीं सालगिरह पर Jio लाया है धमाकेदार ऑफर, 2.5 GB नेट रोज पाये 365 दिनों तक
 

आजादी की 75वीं सालगिरह पर जियो लाया है धमाकेदार ऑफर लेकर आया है.
 

नई दिल्ली। आजादी की 75वीं सालगिरह पर जियो लाया है धमाकेदार ऑफर लेकर आया है. जिसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2.5 जीबी नेट के साथ 365 दिनों की बैधता मिलेगी. इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और कई शॉपिंग ऐप्स पर छूट का लाभ ले सकते है.

 रिलायंस जियो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है. जियो 2,999 रुपये के रिचार्ज पर अगले 365 दिन तक 2.5 जीबी दैनिक डेटा दे रहा है. इसके साथ ही यूजर को डिज्नी+ हॉस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

कंपनी इस रिचार्ज के साथ अपने ग्राहकों को Ajio पर 750 रुपये, नेटमेड्स पर 750 रुपये और इक्सिगो पर 750 रुपये का ऑफ दे रही है. साथ ही 750 रुपये मूल्य का अतिरिक्त 75 जीबी डेटा दिया जा रहा है. गौरतलब है कि देश इस साल आजादी की 75 सालगिरह के मौके पर अमृत महोत्सव मना रहा है.


जिओ ने शुरू की 5जी की तैयारी
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी जियो (JIO) ने करीब 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो ने वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत–प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं.

Jio 15 अगस्त ऑफर: अब 299 वाला प्लान हुआ 60 रुपए से भी ज्यादा सस्ता, अभी चैक करें अपना ऑफर

आपको बता दें कि हाल में संपन्न हुई 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में रिलायंस जियो सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी थी. नीलामी में लगाई 1.50 लाख करोड़ रुपये की बोलियों में से जियो ने अकेले 88,078 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई थीं.

जियो ने प्राप्त किए कौन से स्पेक्ट्रम


भारत के सबसे बड़े डिजिटल सर्विस प्रोवाइडर जियो (JIO) ने दूरसंचार विभाग द्वारा आयोजित नीलामी में 700MHz, 800MHz, 1800MHz, 3300MHz और 26GHz बैंड में स्पेक्ट्रम प्राप्त किया.

Jio का डाटा स्पेशल प्लान, 181 रुपये के रिचार्ज में 30 दिनों तक रोज चलाये अनलिमिटेड नेट

इस स्पेक्ट्रम से जियो को दुनिया का सबसे एडवांस 5G नेटवर्क बनाने और वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी में भारत के वैश्विक नेतृत्व को और मजबूत करने में मदद मिलेगी. जियो का 5G नेटवर्क अगली पीढ़ी के डिजिटल सॉल्यूशंस को सक्षम करेगा जो भारत को 5+ ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में गति देगा.

4जी से कैसे बेहतर है 5जी


गौरतलब है कि 5जी एक लेटेस्ट नेटवर्क है जो पहले से कहीं ज्यादा तेज इंटरनेट स्पीड और अल्ट्रा लो–लेटेंसी ऑफर (बेहद कम रुकावट) करता है. इसमें यूजर को ज्यादा भरोसेमंद नेटवर्क क्षमता मिलती है. 4जी के मुकाबले 5जी टेक्नोलॉजी ज्यादा बेहतर इंटरफेस के साथ आएगी. दूरसंचार विभाग का कहना है कि 5जी स्पेक्ट्रम पर आधारित सेवाएं शुरू होने से 4जी की तुलना में 10 गुना तेजी से डाउनलोड किया जा सकेगा और स्पेक्ट्रम की क्षमता भी करीब तीन गुना बढ़ जाएगी.