दिनभर भरपूर चलाये नेट, इन ट्रिक्स को अपनाये नहीं खर्च होगा डेटा

 

Mobile Tips and Tricks: कई लोगों को ये हमेशा शिकायत रहती है कि उनका डेटा फटाफट खत्म हो जाता हैं और बाद में उन्हें टॉप-अप कराना पड़ता हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो नीचे दी गई कुछ ट्रिक्स का पालन करके आप नेट के फालतू उपयोग को कम कर सकते हैं।


स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोड करें और हमेशा सुनें

यू ट्यूब, गाना, स्पोटिफाई जैसी स्ट्रीमिंग सेवाएं बहुत अधिक मोबाइल डेटा खा जाती हैं. इसलिए अगर कोई एल्बम है जिसे आप जिम में या काम करने के रास्ते में लगातार सुन रहे हैं, तो सबसे अच्छा तरीका है कि इसे अपने फोन में सेव करें और इसे ऑफलाइन सुनें।

ज्यादा वीडियो या एड दिखाने वाले एप्स की खपत करें कम

मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते वक्त उन ऐप्स का यूज कम करें, जो ज्यादा डेटा खपत करते हैं। जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है। साथ ही उन ऐप्स से भी दूरी बनाएं, जिसमें ज्यादा विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यह आपका डेटा निचोड़ रहे होते हैं। अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे, तो डेटा फालतू खर्च नहीं होगा।

डेटा लिमिट करें सेट

डेटा लिमिट सेट करना इंटरनेट बचाने का बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको फोन में डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा। यहां आप डेटा को सेट कर सकते हैं। जैसे आपने 1Gb किया है, तो 1GB जीबी खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा। इससे आपकों अपने डेटा के उपयोग को लेकर सिग्नल भी मिल जाएगा।

ऑटोमैटिक अपडेट्स करें ऑफ

कई बार गूगल या फिर एपल प्ले स्टोर अपने आप एप्स को अपडेट कर लेते हैं जिससे आपका डेटा भी खत्म हो जाता है और आपको पता भीं नहीं चलता। इसके लिए आपकों अपने फोन के एप स्टोर की सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट को ऑफ करना जरूरी हैं।


डेटा सेवर मोड चालू करें

जब बाकी सब फेल हो जाता है, तो हमेशा डेटा सेवर मोड होता है। यह मोड सभी एप्स को बैकग्राउंड डेटा चलाने की अनुमति देकर आपके एंड्रॉइड के सभी डेटा उपयोग को पूरी तरह से रोक देगा। इसे भी आप सेटिंग्स में नेटवर्क एवं डेटा के कॉलम पर जाकर सिलेक्ट कर सकते हैं। कई फोन्स में ये टॉप पर ही मौजूद होता हैं।