BSNL की इस महीने से इन शहरों में मिलेगी 4G सर्विस
 

BSNL 4G launch date : BSNL  कंपनी 5G सर्विस का ट्रायल करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। बीएसएनएल ने हाल ही में एक और माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है।
 
BSNL 4G launch date

BSNL 4G launch date : BSNL  कंपनी 5G सर्विस का ट्रायल करने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है। बीएसएनएल ने हाल ही में एक और माइलस्टोन प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने अगस्त की शुरुआत में 15,000 नए 4G साइट्स इंस्टॉल कर लिए हैं। आत्मनिर्भर भारत इनिशिएटिव के तहत ये मोबाइल टॉवर लगाए गए हैं।

BSNL 4G launch date : 25 हजार 4G टावर हुए लाइव

BSNL 4G launch date
BSNL 4G launch date

इन 15,000 टावर के साथ अब कंपनी ने पूरे देश में कुल 25,000 4G टावर को लाइव कर दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स को सुपरफास्ट कनेक्टिविटी मिलने लगेगी। हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सर्विस को अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने सभी नए इंस्टॉल किए गए टावर के जरिए 4G का ट्रायल शुरू कर दिया है। कंपनी के यूजरबेस में पिछले कुछ सप्ताह में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है।

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के मोबाइल टैरिफ बढ़ने की वजह से पिछले एक महीने में लाखों यूजर्स ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट कराया है। कंपनी देश के विभिन्न टेलीकॉम सर्कल में कैंप लगाकर MNP (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी) की सुविधा मुहैया करा रही है। कंपनी अपने यूजर्स को अब 5G रेडी सिम कार्ड भी देने लगी है, जो दर्शाता है कि कंपनी अब नई जेनरेशन की टेक्नोलॉजी को जल्द लॉन्च कर सकती है।

BSNL 4G launch date : इस महीने लॉन्च होगी 4G सर्विस


हाल ही में कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि BSNL 4G नेटवर्क का ट्रायल देश के सभी टेलीकॉम सर्कल और बड़े शहरों में पूरा कर लिया गया है। अब समय आ गया है, जब इसे कमर्शियली लॉन्च किया जाए। कंपनी जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी 4G ट्रायल शुरू कर सकती है।

इस समय देश की दो दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel पूरे देश में 5G सर्विस मुहैया करा रही हैं। वहीं, Vi इस समय 2G और 4G सर्विस मुहैया करा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने कमर्शियली 4G सर्विस लॉन्च नहीं की है। हालांकि, देश के कई टेलीकॉम सर्कल में कंपनी का 4G नेटवर्क लाइव हो गया है। Vi और BSNL इस समय पुरानी जेनरेशन के नेटवर्क की वजह से यूजर की संख्यां के मामले में Jio और Airtel के सामने नहीं टिक पा रहे।