BSNL ने इन शहरों में शुरू की हाई स्पीड 4जी इंटरनेट की सुविधा
 

BSNL ने तमिलनाडु के कई शहरों के सिम यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से राज्य में 4G सर्विस को इनेबल कर दिया गया है। अब यहां के यूजर्स अपने स्मार्टफोन में BSNL सिम में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
 

BSNL ने लाखों करोड़ों ग्राहकों में एक नई उम्मीद जगा दी है। बीएसएनएल अपनी नई सर्विस के माध्यम से ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी देने वाली है। हाल ही में कंपनी ने ऐलान किया था कि उसने देशभर में 10 हजार 4G टॉवर को इंस्टॉल कर लिया है। अब कंपनी ने एक नए राज्य में 4G सर्विस को शुरू कर दिया है। 

BSNL ने तमिलनाडु के कई शहरों के सिम यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। कंपनी की तरफ से राज्य में 4G सर्विस को इनेबल कर दिया गया है। अब यहां के यूजर्स अपने स्मार्टफोन में BSNL सिम में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। BSNL ने काफी किफायती दाम में तमिलनाडु में अपनी 4G सर्विस को शुरू किया है। 


आपको बता दें कि निजी कंपनियों के प्राइस हाइक के बाद BSNL तेजी से अपना यूजर बेस बढ़ाने की कोशिश में हैं। कंपनी लगातार यूजर्स को बेहतर सर्विस देन के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स पेश कर रही है। 4G इंटरनेट कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बीएसएनएल ने अपने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। तमिलनाडु में 4G सर्विस शुरू होने के साथ ही दूसरे राज्यों के यूजर्स की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं। 


इन शहरों में शुरू हुई BSNL की 4G सर्विस

  • Kolathur

  • Nochili
  • Thiruvellavoyal
  • Pallipet
  • Annamalaicheri
  • Ponneri
  • Athipedu
  • LNT Shipyard Kattupalli
  • Elavembedu
  • Thirupalaivanam
  • Minjur
  • Srikalikapuram
  • Veeranathur
  • RK Pet
  • Vanganoor