Electricity bill Saving : गर्मियों में इस ट्रिक्स से बिजली का बिल हो जायेंगा आधा
 

गर्मी के मौसम के आते ही बिजली का उपयोग काफी बढ़ जाता है। लोग एयर कंडीशनर फ्रिज और कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में यदि आप जरूरी तरीकों को ध्यान में रखेंगे तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है। बिजली के बिल को कम रखने के लिए कुछ ट्रिक्स अपनानी होगीं, जो कि आपके काफी काम आएंगी।
 

नई दिल्ली Electricity bill Saving Tips 2024 :  गर्मी के मौसम में कूलर भी काम नहीं करते हैं। यानि कि घर को पूरी तरह से कूल नहीं रख पाते हैं। काफी सारे क्षेत्रों में टंम्प्रेचर 47 से लेकर 51 तक चला जाता है। ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा ये प्रयास करते हैं कि कैसे भी घरों को ठंड़ा रखा जा सके। ऐसे में अधिकतर घरों में बिजली का बिल भी बढ़ जाता है।

गर्मी के मौसम के आते ही बिजली का उपयोग काफी बढ़ जाता है। लोग एयर कंडीशनर फ्रिज और कूलर का इस्तेमाल करने लगते हैं। ऐसे में यदि आप जरूरी तरीकों को ध्यान में रखेंगे तो बिजली का बिल काफी कम किया जा सकता है। बिजली के बिल को कम रखने के लिए कुछ ट्रिक्स अपनानी होगीं, जो कि आपके काफी काम आएंगी।

गर्मी शुरु होने से पहले यदि एसी की सर्विस करा ली जाए और फिल्टर को बदल दिया जाए तो बिजली की खपत को 15 से 120 फीसदी तक कम किया सकता है। उनके मुताबिक बिजली की खपत कम होती है।

गर्मियों में पानी की ज्यादा आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में पाइप लाइन सही करने के साथ ही पानी की मोटर की ऑयलिंग भी करा लें। इससे भी काफी बिजली सेव की जा सकती है।अगर आप सक्षम हैं तो अपने घर में सोलर पैनल लगाएं तो गर्मी में काफी बिजली पैदा की जा सकती है। इससे भी बिजली की खपत कम की जा सकती है।

आमतौर पर घर में उपयोग होने वाला टीवी 100 वॉट का होता है। यदि इसका रोजाना 10 घंटे का उपयोग होता है तो इसका अर्थ है कि रोजाना इसमें 1 यूनिट बिजली कम खर्च होगी। इस प्रकार महीने में 30 यूनिट बिजली की खपत हुई। दूसरे उपकरणों के बारे में भी ऐसा ही जानें कि उसी हिसाब से अपनी आवश्यकता के अनुरूप ही इनका उपयोग करें तो ये आपके बिजली के बिल को ज्यादा नहीं बढ़ने देंगे।