यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किये जाएंगे। हॉल टिकट जारी होते ही आप मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
 

 नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 फरवरी 2024 को राज्यभर में निर्धारित एग्जाम सेंटर्स पर करवाया जाएगा। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड 13 फरवरी 2024 को  जारी किये जा सकते हैं। यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी किये जाएंगे। हॉल टिकट जारी होते ही आप मांगी गयी डिटेल (लॉगिन क्रेडेंशियल) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड


 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in पर विजिटक करें।
एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन डिटेल एंटर करें।
अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसके प्रिंटआउट निकाल लें।


प्रश्न पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का मिलेगा समय


 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे यानी कि 120 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा 120 मिनट में उम्मीदवारों को 150 प्रश्न हल करने होंगे।

 माइनस मार्किंग का भी प्रावधान


 यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में इस बार माइनस मार्किंग का प्रावधान भी रखा गया है। प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की माइनस मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको 2 अंक प्रदान किये जाएंगे।  यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक प्रश्न के लिये 2 अंक निर्धारित किये गए हैं।