PM Suryaghar Muft Bijli Yojana: मोदी सरकार देगी एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 Unit फ्री बिजली
PM Suryaghar Muft Bijli Yojana: 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 Unit तक Free में बिजली दी जाएगी। इसके लिए PM Suryaghar Muft Bijli Yojana (PM Suryaghar Muft Bijli Yojana) शुरू की गई है।
PM Suryaghar Muft Bijli Yojana: 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 Unit तक Free में बिजली दी जाएगी। इसके लिए PM Suryaghar Muft Bijli Yojana (PM Suryaghar Muft Bijli Yojana) शुरू की गई है।
इस Yojna के तहत छतों पर सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे। अब तक इस Yojna के लिए 1.28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने Registration कराया है।
1- PM Suryaghar Muft Bijli Yojana के तहत 1.28 करोड़ से ज्यादा Registration किए गए और 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए है।
2- विद्युत भंडारण और समग्र ऊर्जा मिश्रण में नवीनकरणीय ऊर्जा के निर्बाध एकीकरण को सुविधाजनक बनाने के लिए पम्पड स्टोरेज परियोजनाओं को
बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति लाई जाएगी।
3- परमाणु ऊर्जा के लिए नई प्रौद्योगिकियों और स्माल और माड्यूलर परमाणु रिएक्टर का अनुसंधान और विकास होगा।
4- उन्नत अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर (एयूएससी) प्रौद्योगिकी के प्रयोग से एनटीपीसी (NTPC) और बीएचईएल (BHEL) का एक संयुक्त उद्यम परिपूर्ण 800 मेगावाट का वाणिज्यिक संयंत्र स्थापित किया जाएगा।
5- हार्ड टू एबेट उद्योगों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा जिससे इन उद्योगो को वर्तमान परफार्म, एचीव एंड ट्रेड पद्धति से इंडियन कार्बन मार्केट पद्धति में परिवर्तित करने के लिए उपयुक्त बनाया जाएगा।
6- 60 क्लस्टरों में सूक्ष्म और लघु उद्योगों की निवेश ग्रेड ऊर्जा लेखा परीक्षा की सुविधा से स्वच्छ ऊर्जा में परिवर्तित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
केंद्रीय बजट 2024-25 के प्रस्ताव:
बता दें कि फरवरी 2024 में अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा था कि सरकार छत पर सौर कार्यक्रम के माध्यम से 1 करोड़ परिवारों को हर महीने 300 Unit तक फ्री बिजली (Muft Bijli) प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।