Jio के इस प्लान से पूरे घर के सदस्ये चलाये अनलिमिटेट नेट
 

जियो फाइल के 1,119 रुपये और उससे ज्यादा के सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को फ्री Netflix, JioCinema Premium, और Amazon Prime के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

 

Jio जियो फाइबर के 1,199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कुछ अतिरिक्त बेनिफिट्स मिलेंगे। मतलब यूजर्स अब फ्री नेटफ्लिक, अमेजन प्राइस, जियो सिनेमा के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का लुत्फ उठा पाएंगे।

Jio फाइबर 1199 रुपये वाला प्लान

जियो फाइल के 1,119 रुपये और उससे ज्यादा के सब्सक्रिप्शन पर यूजर्स को फ्री Netflix, JioCinema Premium, और Amazon Prime के साथ 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

हालांकि 999 रुपये वाले प्लान में 150 mbps स्पीड पर डेटा दिया जाएगा, लेकिन Netflix और JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। इसके अलावा जियोफाइबर मैक्स प्लान में जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ नेटफ्लिक और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।

हर माह बचेगे 1000 रुपये


अगर आप बाहर से जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हैं, तो आपको 999 रुपये देने होंगे। इसके अलावा नेटफ्लिक के सब्सक्रिप्श के लिए 600 रुपये से लेकर 800 रुपये देने होंगे। साथ ही इन प्लान में 550 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल को 4K सेटअप बॉक्स के साथ एक्सेस कर पाएंगे। इस तरह 1199 रुपये वाले प्लान से यूजर्स के हर माह करीब 1000 रुपये बचेंगे।