सावन में इतने बार ऊँ नमः शिवाय का जाप करने से होती है मनोकामना पूरी
​​​​​​​

 

डेस्क। 

ऊँ नम:  शिवाय.
आकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।

जय शिव शंभू।।

 हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी
हमारी विनती सुनो हे जगत के त्रिशूलधारी

आए हैं आपक शरण में बनकर दुखियारी

कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूलधारी।

सुखकारी दुखहारी जगपालन कारी॥


नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,


हर हर महादेव शिव शम्भु.

कर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।

उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशियां भर दें.

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ में है मेरे डमरूवाला,
ऊँ नमः शिवाय.

शिव की बनी रहे सब पर छाया
पलट दे जो किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न हो पाया
बोलो ओम नमरू शिवाय


ॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् स
उर्वारुकमिव बन्धंनांत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् स स

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है


नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.

शिव के चरणों में है मिलत
सारे तीरथ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में प्रणाम
ओम नमरू शिवाय
शिव की बनी रहे सब पर छाया
पलट दे जो किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न हो पाया
शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले

शिव की महिमा अपरमपार! शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशियां भर दें.

कर्ता करे ना कर सके,

शिव करे सो होय,

तीन लोक नौ खंड में,

महाकाल से बड़ा ना कोय।

सावन सोमवार की शुभकामनाएं
शक्ति में संसार है,

त्रिलोक में है जिसकी चर्चा

उन शिव जी का आज त्यौहार है

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,

इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,

नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,

अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,

हर हर महादेव शिव शम्भु.

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,

करम तो मैं करता जाऊंगा,

क्योंकि साथ में है मेरे डमरूवाला,