सावन में करें एक छोटा-सा उपाय, भोलनाथ कर देंगे मालामाल 

सावन माह में भगवान शिव की  कृपा पाने के लिए लोग नियमित रूप से उन्हें जल अर्पित करते हैं,
 

सावन माह में भगवान शिव की  कृपा पाने के लिए लोग नियमित रूप से उन्हें जल अर्पित करते हैं, पूजा करते हैं, व्रत रखते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है. हर व्यक्ति भगवान की पूजा कर उनके सामने कुछ इच्छा व्यक्त करता है. अगर आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, या फिर पैसों की तंगी रहती है तो इन आसान उपायों को करके भोलेनाथ की कृपा पाई जा सकती है. 
चावल का उपाय
शिवपुराण में कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाने से गरीब भी धनवान हो जाता है. इन्हीं में से एक है चावल के उपाय. नियमित रूप से शिवलिंग पर चावल अर्पित करने से व्यक्ति की सभी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं. धन के आगमन के सभी रास्ते खुल जाते हैं. आइए जानें भगवान शिव को कैसे अर्पित करें चावल. 

माना जाता है कि भगवान शिव को नियमित रूप से चावल अर्पित करने से धन लाभ के योग बनने लगते हैं. और अगर सावन से ही इसकी शुरुआत की जाए, तो बेहद खास होता है. चावल अर्पित करते समय इस बात का ध्यान रखे कि चावल साबुत होना चाहिए. अगर भगवान शिव को पूजा के दौरान टूटे हुए चावल चढ़ाए जाते हैं, तो इसका कोई फल नहीं मिलता. नियमित रूप से भगवान शिव को एक मुट्ठी चावल अर्पित करें. 

ज्योतिष के अनुसार चावल को शुक्र ग्रह का धान माना जाता है. ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह के प्रभाव से ही व्यक्ति को जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है. कुंडली में शुक्र के अशुभ स्थिति में होने पर कई तरह की परेशानियां खड़ी हो जाती हैं. इसलिए शुक्र ग्रह के शुभ फल पाने के लिए भगवान शिव को चावल अर्पित करें. 

शिवजी का जलाभिषेक करें
स्नान आदि करने के बाद शिवजी का जलाभिषेक करें. इसके बाद भगवान शिव को बिल्वपत्र, धतूरा, आंकडे के फूल आदि अर्पित करें. फिर एक मुट्ठी चावल भगवान शिव को अर्पित करें. इस दौरान इस मंत्र अक्षताश्च सुरश्रेष्ठ कुंकमाक्ता सुशोभिता. मया निवेदिता भक्त्यारू गृहाण परमेश्वर॥ का उच्चारण करें. मान्यता है कि इस तरह से भगवान शिव को चावल चढ़ाने के साथ आपकी सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी.