Bhojpuri Hit Song:  काजल राघवानी संग खेसारी ने किया रोमांस

Bhojpuri Hit Song Video :  काजल राघवानी की एक्टिंग और खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं। काजल राघवानी की फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' का रोमांटिक गीत 'बलमुआ हो तोहरे से प्‍यार हो गईल' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
 

Bhojpuri Hit Song Video :  काजल राघवानी की एक्टिंग और खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं। काजल राघवानी की फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' का रोमांटिक गीत 'बलमुआ हो तोहरे से प्‍यार हो गईल' इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 


'बलमुआ हो तोहरे से प्‍यार हो गईल' गाने को कल्‍पना और खेसारी लाल यादव ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है। गीत के बोल से लेकर इसके म्‍यूजिक को कम्‍पोज करने का काम रजनीश मिश्रा ने किया है।


यह एक रोमांटिक मेलोडी सॉन्‍ग है। गाने में काजल राघवानी अपने ऑनस्‍क्रीन सईया जी यानी खेसारी से अपने इश्‍का का इजहार कर रही हैं। वह अपने दिल का हाल बता रही हैं।


मन की बेचैनी बयान कर रही हैं। इस बीच दोनों के नैन भी लड़ रहे हैं। खेसारी और काजल राघवी की जोड़ी हमेशा ही एक जादू चलाती है और यह यहां इस गाने में भी है। फैंस भी दोनों को साथ देखकर फूले नहीं समा रहे हैं।


साल 2017 में रिलीज सुपरहिट फिल्‍म 'मेहंदी लगा के रखना' में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के अलावा रितु सिंह, अवधेश मिश्रा, प्रसम हंस सिंह, संजय पांडे, आनंद मोहन, करण पांडे और संजय महानंद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।