Akshara Singh अभिनेत्री को मिली धकमी, मांगी इतनी रंगदारी
Akshara Singh को फोन धमकी मिली है मांगी इतनी रंगदारी
Nov 13, 2024, 11:01 IST
Jagruk Youth News, Patna । भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।
पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अक्षरा सिंह के मोबाइल फोन पर सोमवार देर रात अलग-अलग नंबरों से दो कॉल आये।
अक्षरा सिंह को दो दिनों के अंदर 50 लाख रुपये की रंगदारी देने के लिए कहा गया है और पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है।
सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जांच की जा रही है। अक्षरा सिंह को फोन कॉल करने वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।