Amrapali Video : आम्रपाली पर फिसले निरहुआ, वायरल हुआ रोमांटिक वीडियो
Nirahua-Amrapali Video : पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है। सोशल मीडिया पर इन दिनों आम्रपाली और निरहुआ का एक गाना जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर जोड़ियो में से एक हैं।
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के जिस गाने की हम बात कर रहे हैं, वो उनकी फिल्म ‘बम बम बोल रहा है काशी’, का ‘खटिया से खटिया’ गाना है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली और निरहुआ दोनों खुले आसमान के नीचे अलग-अलग खाट पर सो रहे हैं। तभी आम्रपाली जाग के धीरे-धीरे अपनी खाट निरहुआ के करीब ले आती है। इसके बाद दोनों का खुले आसमान के नीचे खाट पर रोमांस देखने को मिलता है हैं। गाने में आम्रपाली दुबे अपनी अदाओं से लोगों के मन मोहती हुई नजर आ रही हैं।
निरहुआ और आम्रपाली का ये गाना दिल चुराने वाला है, इस गानो को लोग बार-बार देख रहे हैं। अब तक इस गाने को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि इस बेहतरीन गाने के बोल बेहद दिलचस्प हैं, जिसे गीतकार प्यारे लाल यादव ने लिखा है। वहीं गाने को म्यूजिक डायरेक्टर राजेश-रजनीश ने संगीत से सजाया है। आगर आपने अब तक निरहुआ और आम्रपाली का ये हिट गाना नहीं सुना तो जरूर सुनिए, इसमें दोनों की केमेस्ट्री देख आप भी मदहोश हो जाएंगे।