Bhojpuri Romantic Video : रानी चटर्जी की जवानी देख बेकाबू हुए रवि किशन रात के अंधेरे में किया रोमांस
Bhojpuri Romantic Video : रानी चटर्जी की खूबसूरती और दमदार एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लेती है। इन दिनों 2012 में आई फिल्म 'कईसन पियवा के चरितर बा' फिल्म से रानी का गाना 'आग लागो बजर परो तोहर जवानी' धूम मचा रहा है।
यूट्यूब पर 8 साल पहले 'वेब म्यूजिक' चैनल ने इस गाने का फुल वीडियो रिलीज किया था। अब तक इसे 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'आग लागो बजर पड़ो तोहरी जवानी' गाने को कल्पना ने अपने दिलकश अंदाज में गाया है। जबकि इसके बोल राजेश मिश्रा ने लिखे हैं। गाने का संगीत मधुकर आनंद ने कम्पोज किया है।
यह गाना रानी चटर्जी और रवि किशन पर फिल्माया गया है। इसमें रानी चटर्जी अपने 'सईया जी' से मोहब्बत करने की गुजारिश कर रही हैं। वह कहती हैं कि उन्हें सर्दी लग रही है और अगर ऐसे में सईया जी कुछ नहीं कर सकते तो उनकी जवानी को आग लग जाए।
फिल्म 'कईसन पियवा के चरितर बा' भोजवुड की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से है। इस फिल्म में रवि किशन और रानी चटर्जी के अलावा मनोज आर पांडेय, प्रदीप पांडेय और अंजना सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।