Bhojpuri song: मोनालिसा के डांस के दिवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर Video मचा रहा धूम

bhojpuri song video, Bhojpuri Songs 2023, Monalisa new photo, Monalisa video 
 

Bhojpuri song Video :  मोनालिसा का एक गाना सोशल मीडिया पर खुब धूम मचा रहा है. फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट और लाइक कर रहे है.भोजपुरी गाना सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हाल ही में भोजपुरी सेंसेशन मोनालिसा और इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने में खोसारी और मोनालिसा की धमाकेदार कैमिस्ट्री ने आग लगा दी है. वहीं इन दोनों कई स्टीमी सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं.

ये गाना है श्घड़ी में बजल बाटेश्, जो यूट्यूब पर ट्रेंडिग वीडियोज की लिस्ट में शुमार है. ये गाना है तो काफी पुराना लेकिन इतना जबरदस्त है कि आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ जाता है. इस गाने में मोनालिसा का हॉट अंदाज सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस गाने में मोनालिसा ने खेसारी के साथ कई बोल्ड सीन्स दिए हैं. इस गाने के लिए मोनालिसा ने बिकिनी पहनकर पूल में भी बोल्ड अवतार दिखाया है.


मोनालिसा और खेसारी की हॉट कैमिस्ट्री ही कारण है कि ये गाना ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. बता दें कि ये गाना श्नागिनश् के एल्‍बम से है, जिसे जानी-मानी भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. गाने में मोनालिसा की बोल्डनेस के आगे खेसारी फीके नजर आ रहे हैं. मोनालिसा की यही बात उन्हें सभी सुपरस्टार्स से अलग बनाती है कि वो स्क्रीन पर आती हैं तो उनके आगे कोई टिक नहीं पाता है.

भोजपुरी सिनेमा में तो एक्ट्रेस मोनालिसा सुपर-डुपर हिट हैं ही इसके साथ ही उन्होंने रिएलिटी शो और टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है. वो सबसे विवादित रिएलिटी शो श्बिग बॉसश् का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा वो टीवी सीरीज श्डायनश् के रूप में भी दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी हैं.

<a href=https://youtube.com/embed/j5FaEsW5a8Y?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/j5FaEsW5a8Y/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

Muskan Baby ने दिखाई अपनी कातिलाना अदायें, देखे डांस Video