Bhojpuri Song Video :  शुभी शर्मा और खेसारी लाल का वीडियो हुआ वायरल जमकर किया रोमांस
 

Bhojpuri Song Video : Khesari Lal Yadav  और भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में शामिल हो चुकी है। यही वजह है कि दोनों के गाने लोगों के सर चढ बोलते हैं।

 

Bhojpuri Song Video : Khesari Lal Yadav  और भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) की जोड़ी भोजपुरी की हिट जोड़ियों में शामिल हो चुकी है। यही वजह है कि दोनों के गाने लोगों के सर चढ बोलते हैं।


हाल ही में इस जोड़ी का एक पुराना गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने में खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं। खास बात ये भी है कि दोनों ने इस गाने में जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई है। ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज तक दर्शकों की पसंद बना हुआ है।

भोजपुरी सिनेमा में दोनों की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं। खेसारी लाल यादव का पुराने गाने का टाइटल है – निमन चीज चिखाईब'। खेसारी लाल यादव और शुभी शर्मा का सुपरहिट भोजपुरी गाना 'निमन चीज चिखाईब' का वीडियो यूट्यूब पर गदर मचाए हुए है।


यह गाना भोजपुरी फिल्म 'छपरा एक्सप्रेस' का है, जिसे खेसारी लाल यादव और इंदु सोनाली ने गाया है। इस गाने में इन दोनों की धमाकेदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है।