Bhojpuri Video:खेसारी और काजल राघवानी का रोमांस से भरा वीडियो हुआ वायरल
 

भोजपुरी गाना 'कमल के फुलवा' इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। काजल राघवानी व खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक गाना दिया है। इस समय वायरल (kajal Raghwani viral video) हो रहे गाने में इन दोनों की रोमांटिक कमिस्ट्री लोगों को क्रेजी कर रही है।
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh- bhojpuri Song-  काजल राघवानी (kajal Raghwani song) आज हर जगह पॉपुलर हैं। वहीं, खेसारी लाल यादव दमदार एक्टर के साथ-साथ सिंगर भी हैं। इन दोनों का एक गाना इंटरनेट पर पारा गर्म कर रहा है। फैंस इस गाने में बार-बार राघवानी के डांस मूव्ज देखकर रोमांचित हो रहे हैं।

रोमांटिक कमेस्ट्री कर रही फैंस को मदहोश

भोजपुरी गाना 'कमल के फुलवा' इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। काजल राघवानी व खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा को एक से बढ़कर एक गाना दिया है। इस समय वायरल (kajal Raghwani viral video) हो रहे गाने में इन दोनों की रोमांटिक कमिस्ट्री लोगों को क्रेजी कर रही है। यह पॉपुलर गाना भोजपुरी फिल्‍म 'हम हैं हिंदुस्‍तानी' का है। इस गाने पर फैंस खूब प्‍यार लुटाते नजर आ रहे हैं। राघवानी इस गाने में खेसारी (kajal Raghwani khesari dance) संग जमकर ठुमके लगा रही हैं।

लोग कर राघवानी की खूबसूरती व डांस की तारीफ

इंटरनेट पर दनादन वायरल हो रहे 'कमल के फुलवा' गाने (kamal ke fulwa) में राघवानी ने अपने हेवी फिगर को फ्लांट करते हुए गजब के डांस मूव्ज दिखाए हैं। इस गाने को यूट्यूब पर 1 करोड़ से भी अध‍िक बार देखा जा चुका है, फिर भी क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। जब भी काजल राघवानी और खेसारी की जोड़ी ऑनस्क्रीन होती है, लोग इन्हें देखकर उत्साहित हो जाते हैं। 

इनके नए गानों को भी फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सोशल मीडिया पर भी राघवानी (kajal Raghwani best dance) की खूबसूरती के चर्चे फैंस के बीच होते रहते हैं। कमल के फुलवा गाने में राघवानी की क्यूटनेस, ब्यूटी और डांस को देखकर लोग कमेंट बॉक्स में खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Published By: Sunil Kumar