Bhojpuri Video: चोलिया में चेन राजा जी गाने पर रानी चटर्जी ने चुन्नी बांधकर किया इतना जबरदस्त डांस

Bhojpuri Video: Bollywood superstar's nephew Binay Anand was paired with Rani Chatterjee. Their romance in the film had made a lot of headlines then. There is a song from this film 'Chhaliya Mein Chen Raja Ji', which still rules the hearts of the audience.

 

Bhojpuri Video : रानी चटर्जी के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार के भतीजे बिनय आनंद की जोड़ी थी. फिल्म में उनके रोमांस ने तब खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म का एक गाना है 'छलिया में चेन राजा जी', जो आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करता है.

यूट्यूब पर 'विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून' चैनल ने तीन साल पहले फिल्म 'दामिनी' के इस गाने का पूरा वीडियो रिलीज किया था. जहां खबर लिखे जाने तक इस गाने को 135k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, वहीं फैन्स कमेंट सेक्शन में रानी चटर्जी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

'चोलिया में चेन राजा जी' गाने का सीक्वेंस भी बेहद रोमांटिक है. फिल्म में रानी चटर्जी अपने जीजा बिनय आनंद से शिकायत कर रही हैं कि उनका ब्लाउज अब उन्हें परेशान कर रहा है. वह छोटी हो गई है इसलिए हुक नहीं लगा पा रही है.