Dance Video : गोरी नागोरी की वीडियो देखकर दिवाने हुए फैंस, यकीन नहीं ता देखे वीडियो
Dance Video : नई दिल्ली: राजस्थान की शकीरा के रूप में मशहूर गोरी नागोरी के लटके-झटके और ठुमकों के लोग दीवाने हैं. स्टेज पर चढ़कर गोरी सिर्फ कमर ही हिला दें तो लोगों का दिमाग सुन्न हो जाता है. फूलों से लेकर गमछों तक की बरसात स्टेज पर होने लगती है. दाएं-बाएं नागिन सी बलखाती गोरी की कमर को सभी अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब रहते हैं.
जहां एक तरफ सपना चौधरी के ठुमके बोलते हैं वहीं दूसरी ओर अब गोरी नागोरी के लटके-झटके भी खूब तबाही मचा रहे हैं।'ठेके वाली गली घर मेरे यार का' गोरी नागोरी ने स्टेज पर इस गाने पर इतान धुंआधार डांस किया कि लोग की सांसे ही रुक गई. सूट पहनकर चुन्नी उठाए अपने तीर से भी तीखे नैनों के वार से गोरी ने दर्शकों को घायल कर दिया.
गोरी के डांस को देख आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. मंच पर आकर पांव पटक कर जैसे ही गोरी डांस का आगाज करती हैं स्टेज पर फूल बरसने लगते हैं।बीट पर गोरी नागोरी ने जमकर बूटी शेक किया. जहां बिग बॉस में भी गोरी ने अपने बोल्ड अंदाज से सबकी बोलती बंद की थी वहीं स्टेज पर ये धमाकेदार डांस देख आपका भी दिन बन जाएगा.
एक तरफ सपना चौधरी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और दूसरी गोरी नागोरी के दीवाने भी कम नहीं है. इस वीडियो को अगर आप ध्यान से देखें तो गोरी की एनर्जी का कोई तोड़ नहीं है. शुरू से लेकर आखिर तक एक-एक ठुमका बीट पर एकदम सटीक बैठ रहा है।सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ती है. ऐसे में राजस्थान की शकीरा और हरियाणा की शकीरा की तुलना आपस में कई बार कर दी जाती है.