Dance video ​​​​​​​: काजल राघवानी और खेसारी का वीडियो हुआ वायरल

dance video की तरह ही खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी को भी भोजवुड में काफी पसंद किया जाता है। फैंस इनको देख अक्सर दीवाने हो जाते हैं। आए दिन इन दोनों के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं।
 

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, bhojpuri song-इनके ठुमकों को देख लोग अक्सर दीवाने हो जाते हैं। हर कोई इनके डांस और अदा को काफी पसंद करता है। हाल ही में इनका एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खेसारी संग बेहद ही दिलकश डांस (kajal raghwani dance video)कर रही हैं। 

निरहुआ और आम्रपाली (dance video) की तरह ही खेसारी और काजल राघवानी की जोड़ी को भी भोजवुड में काफी पसंद किया जाता है। फैंस इनको देख अक्सर दीवाने हो जाते हैं। आए दिन इन दोनों के गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते नजर आ जाते हैं।

हाल ही में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इन दिनों खेसारी और काजल राघवानी का एक गाना सोशल मीडिया पर दबादब वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल 'पागल बनाइबे' (pagal banaibe song) से शुरू होते हैं। यह गाना आज से लगभग 6 साल पहले रिलीज किया गया था। फैंस इस डांस वीडियो को टकटकी लगाकर देख रहे हैं। 


खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के वायरल हो रहे इस गाने पर इन दोनों ने ही जबदस्त डांस (Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani old dance) किया है। वहीं काजल राघवानी भी लोगों को अपने ठुमकों और हैवी फिगर को हिलाकर दीवाना करती दिख रही हैं। इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर काफी प्यार दिया जा रहा है। आपको बता दें कि अभी तक इस सॉन्ग पर करीब 42 करोड़ व्यूज आ चुके हैं। वहीं व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है।

इस वीडियो में काजल का लुक भी गजब का है। इस गाने में इन्होंने शोर्ट ड्रेस (Kajal Raghwani viral Dance) पहनी हुई है। जिसमें ये किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। हर कोई इनको देख क्रेजी हो रहा है। फैंस इस डांस वीडियो के कमेंट बॉक्स में काजल राघवानी की खूबसूरती व डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।